Get App

Share Market: 17683-725 का अहम रेजिस्टेंस पार हुआ तो आज निफ्टी में 17800 का स्तर संभव है

कल बैंक निफ्टी शुरुआत में लड़खड़ाया लेकिन आखिरी घंटे में अच्छे स्विंग देखने को मिले। पहले बेस से अच्छा रिवर्सल देते हुए कल ये 40000 के ऊपर बंद हुआ। 40000-39700 के जोन में पुट राइटिंग नजर आई है। गिरावट पर खरीदारी करें, अच्छे स्विंग मिल सकते हैं

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Oct 21, 2022 पर 9:25 AM
Share Market: 17683-725 का अहम रेजिस्टेंस पार हुआ तो आज निफ्टी में 17800 का स्तर संभव है
FIIs के आंकड़े अच्छे हैं। कैश में अच्छी खरीदारी देखने को मिली है। ये हफ्ता छोटा है। इसमें कॉल राइटर्स हावी हो सकते हैं। वीकली आंकड़ों के मुताबिक 17441-371 बेस जोन है

ग्लोबल मार्केट से आज अच्छे संकेत नहीं हैं। एशियाई बाजारों पर दबाव है। SGX NIFTY में फ्लैट कारोबार देखने को मिल रहा है। बॉन्ड यील्ड में बढ़ोतरी से अमेरिकी बाजार पर प्रेशर देखने को मिला है। कल DOW और NASDAQ दूसरे दिन गिरकर बंद हुए थे।

कल के कारोबर में भारतीय बाजारों पर ग्लोबल कमजोरी का भी असर देखने को नहीं मिला था। एफएमसीजी, आईटी, मेटल, तेल और गैस शेयर कल तेजी में दिखे। सेंसेक्स कल 96 अंकों का बढ़त के साथ 59203 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 52 अंकों की तेजी के साथ 17564 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी ने कल डेली चार्ट पर बुलिश कैंडल बनाया था।

Trade setup for today:बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

आज निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 17461 और उसके बाद दूसरे सपोर्ट 17422 और 17360 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 17585 फिर 17624 और 17686 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें