Get App

Share Market: इस बाजार में किसी भी रैली का टिकना है बहुत मुश्किल, अनुज सिंघल से जानें कहां हैं निवेश के मौके

अनुज सिंघल ने आगे कहा कि जबतक 20 DEMA हासिल नहीं हो हर रैली के फेल होने पर बिकवाली करें। बाजार में इस समय टेक्सचर “Sell on rally” का है, लेकिन बेचने का भी तरीका होता है। ट्रेडिंग बाजार में भी गैप आपके खिलाफ हो सकते हैं। इसलिए इस बाजार में पोजीशन लेकर नहीं जाएं। बाजार आपको रोज शॉर्ट करने का नया मौका दे रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 23, 2024 पर 8:56 AM
Share Market: इस बाजार में किसी भी रैली का टिकना है बहुत मुश्किल, अनुज सिंघल से जानें कहां हैं निवेश के मौके
बैंक निफ्टी का पहला रजिस्टेंस 51,000-51,200 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 51,500-51,600 पर है।

बाजार के आगे के चाल पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि इस बाजार में किसी भी रैली का टिकना बहुत मुश्किल है। एक ही उम्मीद है कि FIIs अंत में क्रिसमस ब्रेक पर जाएं। जो FIIs 23,600 पर बेच रहे हैं वो 23,800 पर क्यों नहीं बेचेंगे?अपट्रेंड में कोई भी गैपडाउन आंख बंद करके खरीदना का मौका होता है। डाउनट्रेंड में कोई भी गैपअप आंख बंद करके बिकवाली का मौका होता है।

अनुज सिंघल ने कहा कि काफी संभावना है कि गैपअप में किसी ना किसी प्वाइंट पर बिकवाली आ ही जाएगी। बड़ा सवाल यह है कि क्या आज दिन में दूसरी रैली भी आएगी?जबतक निफ्टी 20 DEMA के ऊपर बंद नहीं होगा, हर रैली शक के दायरे में आएगी। निफ्टी का मौजूदा 20 DEMA 24,280-24,300 जोन पर है।

बाजार: आखिर हो क्या रहा है?

अनुज सिंघल ने कहा कि ये छोटा हफ्ता है लेकिन साल की आखिरी एक्सपायरी भी है। हफ्ते के बीचों-बीच बुधवार को क्रिसमस की छुट्टी है। गुरुवार को मंथली एक्सपायरी है। पिछले हफ्ते, FIIs के वॉल्यूम कम होने की बजाय बढ़ गए हैं। इस बाजार में FIIs हर लेवल पर बिकवाली कर रहे हैं। FIIs की बिकवाली का सबसे बड़ा फैक्टर करेंसी है । रुपया भी गिरकर 85 के स्तर के नीचे फिसला है। अनुज सिंघल ने आगे कहा कि FIIs को अपने ही बाजार में ग्रोथ के अच्छे मौके मिल रहे हैं। FIIs को अपने बाजार में स्थिर करेंसी और यील्ड का सहारा भी मिल रहा है। कोई FIIs इमर्जिंग बाजारों का रिस्क नहीं लेगा जबतक 20-30% से ज्यादा रिटर्न नहीं मिले। हमने पहले भी FIIs की बिकवाली को पचाया है। इस बार फर्क ये है कि सेंटिमेंट काफी खराब हो चुका है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें