बाजार के आगे के चाल पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि इस बाजार में किसी भी रैली का टिकना बहुत मुश्किल है। एक ही उम्मीद है कि FIIs अंत में क्रिसमस ब्रेक पर जाएं। जो FIIs 23,600 पर बेच रहे हैं वो 23,800 पर क्यों नहीं बेचेंगे?अपट्रेंड में कोई भी गैपडाउन आंख बंद करके खरीदना का मौका होता है। डाउनट्रेंड में कोई भी गैपअप आंख बंद करके बिकवाली का मौका होता है।
