Closing Bell: बढ़ी हुई ब्याज दरों ने बिगाड़ा बाजार का मूड, सेंसेक्स 1306 अंक टूटा, निफ्टी 16700 के नीचे हुआ बंद - share market live updates stock market today may 04 latest news bse nse sensex nifty coronavirus titan tata steel | Moneycontrol Hindi
Credit Cards

लाइव ब्लॉग

MAY 04, 2022/ 3:40 PM

Closing Bell: बढ़ी हुई ब्याज दरों ने बिगाड़ा बाजार का मूड, सेंसेक्स 1306 अंक टूटा, निफ्टी 16700 के नीचे हुआ बंद

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1306.96 अंक यानी 2.29 फीसदी टूटकर 55,669.03 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 391.50 अंक यानी 2.29 फीसदी की गिरकर 16,677.60 के स्तर पर बंद हुआ

Story continues below Advertisement

Closing Bell:आरबीआई ने ब्याज दरों में की बढ़ोतरी ऐलान किया जिसके बाद बाजार में गिरावट गहराती नजर आई और अंत में निफ्टी में 2 महीने की बड़ी इंट्रा-डे गिरावट देखने को मिली। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1306.96 अंक यानी 2.29 फीसदी टूटकर 55,669.03 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 391.50 अंक यानी 2.29 फीसदी की गिरकर 16,677.60 के स्तर पर बंद हुआ।

आज के कारोबार में BSE के सभी सेक्टर इंडे

Stock Market Live
MAY 04, 2022 3:40 PM IST
Closing Bell:आरबीआई ने ब्याज दरों में की बढ़ोतरी ऐलान किया जिसके बाद बाजार में गिरावट गहराती नजर आई और अंत में निफ्टी में 2 महीने की बड़ी इंट्रा-डे गिरावट देखने को मिली। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1306.96 अंक यानी 2.29 फीसदी टूटकर 55,669.03 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 391.50 अंक यानी 2.29 फीसदी की गिरकर 16,677.60 के स्तर पर बंद हुआ।
आज के कारोबार में BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स में गिरावट देखने को मिली। auto, bank, FMCG, power, metal, realty, healthcare, capital goods इंडेक्स 1-3 फीसदी टूटकर बंद हुए। वहीं मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 2.63 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 2.11 फीसदी टूटकर बंद हुआ।
MAY 04, 2022 3:24 PM IST

राकेश झुनझुनवाला के पसंदीदा इस मल्टीबैगर स्टॉक ने हिट किया न्यू हाई, क्या आपके पोर्टफोलियो में भी है शामिल

राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल Indian Hotels Company Limited (IHCL) ने आज फिर से नया हाई हिट किया है। बता दें कि इससे पहले सोमवार को ही इस स्टॉक में नया लाइफ टाइम हाई लगता नजर आया था। सोमवार की रैली को विस्तार देते हुए Indian Hotels के शेयर आज करीब 2 रुपये प्रति शेयर की तेजी के साथ खुले थे और जल्द ही 265.50 रुपये के प्रति शेयर के ऑल टाइम हाई को पार करते हुए यह शेयर 268.95 रुपये के नया ऑल टाइम हाई लगाता नजर आया।

स्टॉक मार्केट के दिग्गजों के मुताबिक इस मल्टीबैगर स्टॉक में आगे भी तेजी जारी रहने की उम्मीद है । इस स्टॉक के फंडामेटल और टेक्निकल और दोनों ही सिंग्नल आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में स्टॉक में और तेजी आने की और इशारा कर रहे है।

Indian Hotel का शेयर 2021 का मल्टीबैगर स्टॉक रहा है। पिछले 1 साल में यह स्टॉक 105 रुपये से बढ़कर 265 रुपये पर आ गया है। इस अवधि में इसने करीब 150 फीसदी की तेजी दिखाई है। वहीं कैलेंडर ईयर 2022 में अब तक यह स्टॉक 184 रुपये से बढ़कर 264 रुपये पर आ गया है। 2022 में अब तक इसने करीब 45 फीसदी का रिटर्न दिया है।

MAY 04, 2022 3:06 PM IST

राकेश झुनझुनवाला के निवेश वाला यह शेयर नतीजों के बाद टूटा लेकिन अभी भी है इसपर ब्रोकरेज हाउसेस को भरोसा

आज के कारोबार में बीएसई पर टाटा ग्रुप के शेयर Titan में इंट्राडे में 3 फीसदी से ज्यादा की कमजोरी देखने को मिली और यह 2,317 रुपये के आसपास पहुंच गया। गौरतलब है कि टाइटन में कल ही अपने चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए है जिसके मुताबिक 31 मार्च 2022 को समाप्त इस तिमाही में कंपनी के मुनाफे में 7 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।

इस बीच ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने अपने एक नोट में कहा है कि लॉन्ग और मीडियम टर्म नजरिए से देखें तो टाइटन अपने कारोबार को बढ़ाने के लिए तमाम अच्छे काम कर रही है । कंपनी सिर्फ ज्वेलरी पर ही नहीं फोकस कर रही है बल्कि और दूसरे सेगमेटों पर भी जोर बनाए हुए है। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने टाइटन को "Add" रेटिंग देते हुए इशके लिए 2550 रुपये का लक्ष्य दिया है।

MAY 04, 2022 2:48 PM IST

RBI ने रेपो रेट में 0.40% की बढ़ोतरी कर बाजार को किया हैरान, महंगाई रोकने के लिए उठाया कदम

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने बुधवार 4 मई को बिना किसी पूर्व घोषणा के रेपो रेट (Repo Rate) में 0.40 फीसदी का तत्काल प्रभाव से बढ़ोतरी का ऐलान किया। इस बढ़ोतरी के साथ रेपो रेट अब 4 फीसदी से बढ़कर 4.40 फीसदी हो गया है। RBI ने यह अप्रत्याशित कदम अमेरिकी फेडरल रिजर्व बैंक की तरफ ले ब्याज दरों में बढ़ोतरी किए जाने के ठीक पहले किया है। इसके अलावा देश में बढ़ती खुदरा महंगाई ने भी RBI को यह कदम उठाने के लिए मजबूर किया है।

जिस रेट पर आरबीआई कमर्शियल बैंकों और दूसरे बैंकों को लोन देता है, उसे रेपो रेट कहते हैं। रेपो रेट बढ़ने का मतलब यह है कि बैंकों को आरबीआई की ओर से अब महंगे दर पर कर्ज मिलेगा। ऐसे में बैंक से ग्राहकों को मिलने वाले लोन भी महंगे हो सकते हैं।

MAY 04, 2022 2:41 PM IST

GMR Infrastructure (GIL) ने सूचित किया है कि हैदराबाद स्थित राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (RGIA) के लिए जीएमआर हैदराबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट (GHIAL) के साथ किए गए कनसेस करार को सरकार ने 30 साल का विस्तार दे दिया है। इस बारे में हैदराबाद एयरपोर्ट का संचालन करने वाली कंपनी जीएमआर हैदराबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट को सिविल एविएशन मिनिस्ट्री से लेटर ऑफ कंफॉर्मेशन मिल गया है।

बता दें कि जीएमआर हैदराबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट GMR Infrastructure की स्टेप -डाउन सब्सिडियरी है। यह एक्सटेंशन 23 मार्च 2038 से 22 मार्च 2068 तक के लिए है जो 20 दिसंबर 2004 को हुए करार के शर्तों पर आधारित है।

MAY 04, 2022 2:04 PM IST

Kotak Mahindra Bank Q4 Result: देश के दिग्गज प्राइवेट बैंक कोटक महिंद्रा बैंक ने वित्त वर्ष 2021-22 के चौथी तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए है। जिसके मुताबिक इस अवधि में बैंक का मुनाफा 64.5 फीसदी की बढ़त के साथ 2,767.4 करोड़ रुपये पर रहा है जो कि पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 1,682.4 करोड़ रुपये पर रहा था। वहीं CNBC-TV18 के पोल में इसके 2,213.4 करोड़ रुपये पर रहने का अनुमान किया गया था। चौथी तिमाही में बैंक की ब्याज आय 17.6 फीसदी की बढ़त के साथ 4,521 करोड़ रुपये पर रही है जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 3,843 करोड़ रुपये पर रही थी। वहीं CNBC-TV18 के पोल में इसके4,502.1 करोड़ रुपये पर रहने का अनुमान किया गया था । तिमाही दर तिमाही आधार पर तीसरी तिमाही में कोटक महिंद्रा बैंक की NIM 4.62 फीसदी से बढ़कर 4.78 फीसदी पर रही है। चौथी तिमाही बैंक के एसेट में भी सुधार देखने को मिला है। तिमाही दर तिमाही आधार पर चौथी तिमाही में कोटक महिंद्रा बैंक का ग्रॉस एनपीए 2.71 फीसदी से घटकर 2.34 फीसदी पर आ गया है जबकि इसी अवधि में नेट एनपीए 0.79 फीसदी से घटकर 0.64 फीसदी पर आ गया है।

MAY 04, 2022 1:52 PM IST

Axis Securities के राजेश पालवीय की बाजार पर राय

राजेश पालवीय ने बाजार पर राय देते हुए कहा कि निफ्टी का स्ट्रक्चर कमजोर नजर आ रहा है। निफ्टी 17000 के नीचे फिसलकर कारोबार कर रहा है। इसमें तब तक मजबूती की उम्मीद नहीं है जब तक ये 17250 के स्तर तक नहीं पहुंच जाता है और उसके ऊपर कारोबार करना शुरू नहीं कर देता। वहीं निफ्टी इस समय 16900 के स्तर के आस-पास कारोबार कर रहा है। यदि ये 16900 का स्तर तोड़ता है तो इसमें 16800 के निचले स्तर भी देखने को मिल सकते हैं। इसलिए इसमें कोई भी पुलबैक आने पर इसमें मुनाफावसूली देखने को मिलेगी। राजेश पालवीय ने आज के स्ट्रक्चर को देखते हुए निफ्टी में सेल ऑन राईज की रणनीति अपनाने की सलाह दी।

MAY 04, 2022 1:35 PM IST

Gold Silver Price Today 4th May: सोने-चांदी के भाव में बड़ी गिरावट देखने को मिली। ज्वैलरी बाजार में 24 कैरेट सोने का भाव 336 रुपये गिरकर 51,000 रुपये पर आ गया। ज्वैलरी बाजार में 10 ग्राम सोने का भाव 51,000 रुपये पर खुला। 24 कैरेट सोने का भाव 51,000 रुपये पर खुला। सोमवार को सर्राफा बाजार में सोने का दाम 51,336 रुपये पर बंद हुआ था। कल अक्षय तृतीया के कारण सर्राफा बाजार बंद था। छुट्टी के कारण रेट जारी नहीं किए गए। आज रेट में 336 रुपये की गिरावट आई। 23 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत 50,796 रुपये रही। 22 कैरेट सोने का हाजिर भाव 46,716 रुपये रहा। वहीं, 18 कैरेट का भाव 38,250 रुपये पर पहुंच गया। 14 कैरेट गोल्ड का रेट 29,835 रुपये रहा।

MAY 04, 2022 1:34 PM IST

Kotak Securities के ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म में तकनीकी दिक्कत, LIC IPO की प्लानिंग में लगे निवेशकों को हुई टेंशन

कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) के प्लेटफॉर्म पर दी जा रही ट्रेडिंग सर्विसेज बुधवार को कुछ तकनीक खामियों से प्रभावित रहीं। कस्टमर्स के लिए अपने पेज पर लॉगइन करने में दिक्कत आ रही थीं। कस्टमर्स आज ही खुले LIC के मेगा IPO खासी हड़बड़ी में थे। यह आईपीओ 9 मई को बंद होगा। कुछ कस्टमर्स ने दावा किया कि वे उसके कस्टमर केयर नंबरों पर भी संपर्क करने में नाकाम रहे। यूजर्स ट्विटर पर पूछ रहे थे कि क्या मोबाइल ऐप और अन्य ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म्स पर भी ऐसी ही समस्या आ रही है।

कोटक सिक्योरिटीज ने एक ट्वीट के जरिये कहा, “हमें अपने ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म्स पर रुक-रुक कर तकनीकी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हम इस समस्या के लिए काम कर रहे हैं। असुविधा के लिए हमें खेद है और समस्या दूर होने पर हम जल्द ही सूचना देंगे।”

विस्तार से यहां पढ़ें - Kotak Securities के ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म में तकनीकी दिक्कत, LIC IPO की प्लानिंग में लगे निवेशकों को हुई टेंशन

MAY 04, 2022 1:08 PM IST

Share Market Live Update: RBI गवर्नर के एक्शन और फेड के फैसले से पहले बाजार नर्वस नजर आ रहा है। निफ्टी में लगातार तीसरे दिन गिरावट देखने को मिल रही है। और निफ्टी 17 हजार के नीचे आया है। निफ्टी बैंक में 300 से ज्यादा अंकों की कमजोरी देखने को मिली है। मिडकैप इंडेक्स ने सारी तेजी गंवाई है। बिकवाली के चौतरफा दबाव के बीच निफ्टी के मेटल और फार्मा इंडेक्स 2 परसेंट से ज्यादा टूटे है। रियल्टी, बैंकिंग, ऑटो और FMCG शेयरों में भी कमजोरी देखने को मिल रहा है।

MAY 04, 2022 12:55 PM IST

यस बैंक ने लोन पर बढ़ाई ब्याज दरें, महंगी हो जाएगी आपकी EMI

Loan Interest Rate: यस बैंक (Yes Bank) ने सभी तरह के लोन पर ब्याज दर 10 से 15 बेसिस प्वाइंट बढ़ा दी है। एक बेसिस प्वाइंट एक प्रतिशत के सौवें हिस्से के बराबर है। लोन के ब्याज पर ये नई दरें 2 मई 2022 से लागू मानी जाएगी। MCLR रेट बढ़ने का मतलब है कि रिटेल लोन जैसे होम लोन, कार लोन, पर्सनल लोन पर पहले से ज्यादा ब्याज देना होगा। यानी, ये लो महंगे हो जाएंगे। इसका सीधा असर आपकी EMI पर भी पड़ेगा। अब आपको पहले से ज्यादा पैसा EMI में देना होगा।अब रिटेल लोन होम लोन, कार लोन, पर्सनल लोन महंगे हो जाएंगे। Yes Bank ने MCLR 6.85 फीसदी कर दिया है। एक महीने का MCLR 7.30 फीसदी है। तीन महीने का MCLR 7.45 फीसदी है जबकि छह महीने का MCLR 8.25 फीसदी है। यस बैंक की वेबसाइट के अनुसार एक साल की अवधि के लिए MCLR 8.60 प्रतिशत है।

MAY 04, 2022 12:42 PM IST

टाटा स्टील करेगी एक सरकारी कंपनी का अधिग्रहण, इसी तिमाही में ही पूरा होगा NINL का अधिग्रहण

टाटा स्टील (Tata Steel) ने मंगलवार को कहा है कि कंपनी इस तिमाही के अंत तक नीलाचल इस्पात निगम लिमिटेड (NINL) का अधिग्रहण पूरा कर लेगी। कंपनी ने आगे कहा है कि उड़िसा स्थित इस्पात बनाने वाले कंपनी NINL का अधिग्रहण टाटा स्टील के लिए काफी अहम है। इससे टाटा स्टील को एक डेडिकेटेड लॉन्ग प्रोडक्ट बनाने में सहायता मिलेगी। टाटा स्टील के एमडी और सीईओ टी. वी.नरेन्द्रन (T V Narendran) ने कहा है कि नीलाचल इस्पात निगम लिमिटेड का अधिग्रहण वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही में पूरा जाएगा और हम अपने हाई वैल्यू वाले रिटेल बिजनेस के विस्तार के लिए इसमें तेजी से सुधार करेगे। बता दें कि इस साल के शुरुआत में टाटा स्टील लिमिटेड ने बताया था कि उसने NINL में 93.71 फीसदी हिस्सेदारी के लिए बोली जीती है। इस अधिग्रहण के लिए टाटा स्टील को 12,100 करोड़ रुपये जुटाने होगे।

MAY 04, 2022 12:21 PM IST

LIC IPO : भारत के सबसे बड़े इश्यू को सब्सक्राइब करने के लिए मिलेगा एक अतिरिक्त दिन

LIC IPO : भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corp) यानी एलआईसी शनिवार को भी सब्सक्रिप्शन स्वीकार करेगी। यह देश की सबसे बड़ी शेयर सेल के लिए निवेशकों को लुभाने की एक अच्छी पहल है।

एलआईसी का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए शनिवार सहित 9 मई तक खुला रहेगा। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने एक नोटिफिकेशन के जरिये यह जानकारी दी है। भारत सरकार 902-949 रुपये की प्राइस रेंज पर LIC के 22.14 करोड़ शेयर बेच रही है। प्राइस रेंज के टॉप एंड पर सरकार इस IPO से 21 हजार करोड़ रुपये जुटा सकती है।

विस्तार से यहां पढ़ें -LIC IPO : भारत के सबसे बड़े इश्यू को सब्सक्राइब करने के लिए मिलेगा एक अतिरिक्त दिन, जानिए डिटेल

MAY 04, 2022 11:57 AM IST

अडानी के स्वामित्व वाले मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने Apollo से जुटाया 750 करोड़ रुपये का कर्ज

अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) ने 4 मई को एक्सचेंज को दी गई जानकारी में बताया है कि मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (MIAL) ने प्राइवेट इक्विटी फर्म अपोलो (Apollo) द्वारा मैनेज्ड क्रेडिट फंड से डॉलर आधारित बॉन्ड्स के जरिए 75 करोड़ डॉलर का कर्ज लिया है। बतातें चलें कि MIAL के पास मुंबई स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट (CSMIA) का मालिकाना हक है और वहीं इस एयरपोर्ट का संचालन करती है। यह एयरपोर्ट भारत का दूसरा सबसे बड़ा एयरपोर्ट है। कंपनी इस फंड का उपयोग छोटी परिपक्वता अवधि वाले कर्जों को चुकाने और नई विस्तार योजनाओं में करेगी। MIAL अडानी एयरपोर्ट होल्डिंग (Adani Airport Holdings) की एक स्टेप डाउन सब्सिडियरी है। इसका गठन अडानी एंटरप्राइजेज ने किया है। अडानी एंटरप्राइजेज ने एक्सचेंज को दी गई अपनी जानकारी में कहा है कि MIAL की यह फंड रेजिंग इसके कैपिटल मैनेजमेंट प्लान का पहला कदम है। अडानी एयरपोर्ट होल्डिंग अपनी विस्तार योजनाओं के लिए विभिन्न स्त्रोतों से पैसे जुटाने पर फोकस बनाए रखेगी।

MAY 04, 2022 11:50 AM IST

Cryptocurrency prices today: क्रिप्टोकरेंसी में आज मिलाजुला असर देखने को मिला। बिटकॉइन 38,000 डॉलर के ऊपर कारोबार करता नजर आया। दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी 38,467 डॉलर पर लगभग सपाट कारोबार करती नजर आई। CoinGecko के अनुसार वैश्विक क्रिप्टो बाजार का मूल्य आज पिछले 24 घंटों में बढ़कर 1.81 ट्रिलियन डॉलर पर आ गया।

दूसरी ओर ईथर, एथेरियम ब्लॉकचैन से जुड़ी क्रिप्टो और दूसरी सबसे बड़ा क्रिप्टोकरेंसी 2,843 डॉलर तक बढ़ गया। इस बीच Dogecoin की कीमत आज 0.5% कम होकर 0.13 डॉलक पर कारोबार करती नजर आई। जबकि, शीबा इनु 3% से अधिक गिरकर 0.000021 डॉलर पर आ गई।

MAY 04, 2022 11:15 AM IST

Campus Activewear IPO, आज हो सकता है शेयर अलॉटमेंट

Campus Activewear IPO : स्पोर्ट्स और एथलीजर फुटवियर ब्रांड कैम्पस एक्टिववियर 4 मई को अपने आईपीओ शेयर अलॉटमेंट को अंतिम रूप से दे सकती है। इनवेस्टर्स भी इस इश्यू का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जिन्होंने इसके लिए बड़े स्तर पर सब्सक्राइब किया है। इनवेस्टर्स या तो आईपीओ रजिस्ट्रार (IPO registrar) की वेबसाइट या बीएसई (BSE) की वेबसाइट पर जाकर अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं।

26-28 अप्रैल तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुले इस पब्लिक इश्यू को इनवेस्टर्स की तरफ से अच्छी डिमांड मिली, जो 51.75 गुना सब्सक्राइब हुआ था। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स का हिस्सा 152.04 गुना, नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स का हिस्सा 22.25 गुना और खुदरा कोटा 7.68 गुना सब्सक्राइब हुआ था।

कंपनी ने 4.79 करोड़ शेयरों के IPO के जरिए लगभग 1,400 करोड़ रुपये जुटाए हैं, जो पूरी तरह ऑफर फॉर सेल होगा। ऑफर का प्राइस बैंड 278-292 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।

MAY 04, 2022 10:52 AM IST

LIC IPO: मेगा इश्यू खुला, जानिए क्या निवेश करने पर मुनाफा बनेगा

आखिरकार लंबे इंतजार के बाद देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी LIC (लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया) का IPO आज 4 मई से रिटेल निवेशकों के लिए खुल गया है। LIC के IPO के लिए निवेशक 9 मई तक पैसा लगा सकते हैं। कंपनी ने अपने IPO के लिए 902-949 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड रखा है। एक शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है। हालांकि इसके साथ ही LIC ने पॉलिसीहोल्डर्स को प्रति शेयर 60 रुपये और रिटेल इनवेस्टर्स को प्रति शेयर 45 रुपये का डिस्काउंट देने का ऐलान भी किया है।

रिटेल निवेशक एलआईसी के आईपीओ के लिए लॉट के हिसाब से बोली लगा सकते हैं। एक लॉट में 15 शेयर होंगे। इसका मतलब है कि LIC IPO के लिए बोली लगाने वाले न्यूनतम 1 लॉट के लिए 14,235 रुपये (949*15) लगाने होंगे। निवेशक न्यूनतम एक और अधिकतम 14 लॉट के लिए बोली लगा सकते हैं।

विस्तार से यहां पढ़ें - LIC IPO Live Updates: मेगा इश्यू खुला, जानिए क्या निवेश करने पर मुनाफा बनेगा

MAY 04, 2022 10:40 AM IST

Trade Spotlight | Tata Chemicals, Can Fin Homes ने सोमवार को कराई जोरदार कमाई, GEPL Capital के मलय ठक्कर से जानिए अब इनमें क्या करें, बने रहें या निकल जाएं

Tata Chemicals- इस स्टॉक में वर्तमान स्तरों पर खरीदारी की जा सकती है. जिसके पास यह शेयर है वह इसमें बने रह सकते है। आगे इस शेयर में हमें 1,140-1,160 रुपये का टारगेट देखने को मिल सकता है। इसके लिए 980 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाए। Can Fin Homes- इस स्टॉक में भी पॉजिटिव संकेत बने हुए है। यह स्टॉक जल्द ही हमें 675 रुपये की तरफ जाता नजर आ सकता है और एक बार यह लेवल पार होने पर यह तेजी हमें 720 रुपये तक जा सकती है। नीचे की तरफ इस स्टॉक के लिए 605-610 रुपये के स्तर पर मजबूत सपोर्ट है।

Amber Enterprises- जिनके पास यह स्टॉक है वह इसमें बने रहें। आगे हमें इस स्टॉक में 4,200 रुपये का पहला लक्ष्य देखने को मिल सकता है। उसके बाद यह हमें 4,450 का स्तर दिखा सकता है। नीचे की तरफ इस स्टॉक के लिए3,750-3,780 रुपये के स्तर पर सपोर्ट है।


NLC India- इस स्ट़ॉक में भी होल्ड करने की सलाह होगी। आगे हमें इसमें 97 रुपये का पहला लक्ष्य और 102 रुपये का दूसरा लक्ष्य देखने को मिल सकता है। डेली क्लोजिंग बेसिस पर 82 रुपये का स्टॉपलॉस जरुर लगाए।

Godrej Agrovet- इस स्टॉक में भी तेजी के संकेत कायम है। आगे हमें 635 रुपये और उसके बाद 665 रुपये का लेवल छूता नजर आ सकता है। इसमें डेली क्लोजिंग बेसिस पर 525 रुपये का स्टॉपलॉस जरुर लगाए।

MAY 04, 2022 10:25 AM IST

LIC IPO में छोटे शहरों के इनवेस्टर्स की दिखेगी ज्यादा दिलचस्पी, जानिए इसकी वजह

LIC ने अपना IPO लॉन्च कर दिया है। इसमें छोटे शहरों के रिटेल इनवेस्टर्स अच्छी दिलचस्पी दिखा सकते हैं। साल 2000 तक एलआईसी देश की इकलौती जीवन बीमा कंपनी थी। इससे लोगों का LIC से इमोशनल अटैचमेंट है। इसके पॉलिसीहोल्डर्स का बड़ा हिस्सा छोटे शहरों में रहता है।

यह आईपीओ निवेश के लिए 4 मई को खुल गया है। हालांकि, कंपनी ने इश्यू से ठीक पहले इसका आकार घटाने का फैसला किया। इसकी वजह स्टॉक मार्केट में कमजोरी है। यूक्रेन क्राइसिस और अमेरिका में इंटरेस्ट बढ़ने से विदेशी फंड्स इंडिया सहित उभरते मार्केट्स से पैसे निकाल रहे हैं। इसका असर स्टॉक मार्केट के सेंटिमेंट पर पड़ा है। लेकिन, इनवेस्टमेंट एडवाइजर्स का कहना है कि छोटे शहरों के इनवेस्टर्स से एलआईसी के आईपीओ को बड़ा सपोर्ट मिलेगा।

विस्तार से यहां पढ़ें -LIC IPO में छोटे शहरों के इनवेस्टर्स की दिखेगी ज्यादा दिलचस्पी, जानिए इसकी वजह

MAY 04, 2022 10:04 AM IST

LIC IPO में इन म्यूचुअल फंडों ने नहीं किया इनवेस्ट

LIC का IPO आज खुल गया है। इससे पहले एंकर इनवेस्टर्स का पोर्शन सोमवार को पूरी तरह सब्सक्राइब हो गया। एंकर पोर्शन का 71 फीसदी हिस्सा म्यूचुअल फंडों को गया। विदेशी फंडों ने भी इस इश्यू में इनवेस्ट किया। एंकर इनवेस्टर्स को कुल 5.92 करोड़ शेयर एलॉट किए गए। इसमें से 4.21 करोड़ शेयर म्यूचुअल फंडों को एलॉट हुए।

ऐसे म्यूचुअल फंडों की लिस्ट बड़ी है, जिनके नाम एंकर बुक में शामिल नहीं हैं। दरअसल, कुल 28 म्यूचुअल फंड्स हैं, जो एंकर बुक का हिस्सा नहीं हैं। इनमें कुछ बड़ी म्यूचुअल फंड कंपनियां हैं। इनमें डीएसपी म्यूचुअल फंड, मिराए एसेट मैनेजमेंट, एडलवाइज म्यूचुअल फंड, केनरा रोबैको म्यूचुअल फंड, मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड, पीपीएफएएस म्यूचुअल फंड और एलआईसी म्यूचुअल फंड शामिल हैं।

विस्तार से यहां पढ़ें - LIC IPO में इन म्यूचुअल फंडों ने नहीं किया इनवेस्ट

MAY 04, 2022 9:47 AM IST

SWASTIKA INVESTMART के संतोष मीणा की आज के 3 बॉय कॉल जिनमें अगले 2-3 हफ्तों में हो सकती है डबल डिजिट कमाई

Thermax: Buy | LTP: Rs 2,146 | थर्मेक्स में 2030 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ, 2400 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी की जानी चाहिए। अगले 2-3 हफ्तों में इस स्टॉक में 12 तक का रिटर्न मिल सकता है।

Easy Trip Planners: Buy | LTP: Rs 413.5 |Easy Trip में 385 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ, 475 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी की जानी चाहिए। अगले 2-3 हफ्तों में इस स्टॉक में 15 तक का रिटर्न मिल सकता है।

NLC India: Buy | LTP: Rs 89|Easy Trip में 83.5 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ, 100 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी की जानी चाहिए। अगले 2-3 हफ्तों में इस स्टॉक में 12 तक का रिटर्न मिल सकता है।

MAY 04, 2022 9:23 AM IST

Tata Steel पर ब्रोकरेज की राय

JP Morgan ने Tata Steel पर राय देते हुए इस स्टॉक पर ओवरवेट रेटिंग दी है। उन्होंने इसके लिए 1940 रुपये का लक्ष्य निर्धारित किया है। उनका कहना है कि एक और साल में कंपनी ने यूरोप और इंडिया में अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने इसके FY23 के लिए EPS अनुमान 24% बढ़ाया है। कंपनी का Q4 में मजबूत प्रदर्शन रहा है। कंपनी का यूरोपीय EBITDA/टन 241 डॉलर प्रति टन रहा है।

Jefferies ने Tata Steel पर होल्ड की रेटिंग दी है। उन्होंने इस स्टॉक के लिए 1240 रुपये का लक्ष्य तय किया है। उनका कहना है कि तिमाही आधार पर Q4 EBITDA में 5% में गिरावट देखने को मिली है। कंपनी के Non-TSE Subsidiaries के कमजोर प्रदर्शन की वजह से EBITDA में गिरावट नजर आई है।

MAY 04, 2022 9:21 AM IST

Market Opens: बाजार की शुरुआत बढ़त पर हुई है। सेंसेक्स 63.69 अंक यानी 0.11 फीसदी की बढ़त के साथ 57039.68 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 23.90 अंक यानी 0.14 फीसदी की बढ़त के साथ 17093 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

MAY 04, 2022 9:08 AM IST

SPICEJET । DGCA ने बोइंग 737-800 प्लेन को ग्राउंडेड किया है। दुर्गापुर हादसे के बाद DGCA ने की कार्रवाई की है। DGCA पूरे फ्लीट की जांच करेगा।

MAY 04, 2022 9:02 AM IST

Market at pre-open: मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच प्री-ओपनिंग में बाजार की मिली जुली शुरुआत देखने को मिली है। सेंसेक्स 09:02 बजे के आसपास 49.22 अंक यानी 0.09 फीसदी की बढ़त के साथ 57025.21 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 53.30 अंक यानी 0.31 फीसदी की कमजोरी के साथ 17015.80 के स्तर पर कारोबार कर र

MAY 04, 2022 8:55 AM IST

4 मई को आने वाले नतीजे

आज Kotak Mahindra Bank, Tata Consumer Products, ABB India, Adani Green Energy, CarTrade Tech, Adani Total Gas, Equitas Small Finance Bank, Havells India, Bombay Dyeing & Manufacturing Company, Deepak Nitrite, Laxmi Organic Industries, Mahindra EPC Irrigation, Satin Creditcare Network, SIS, Oracle Financial Services Software, Rain Industries, EIH, IIFL Wealth Management, Aptech, Cigniti Technologies और MAS Financial Services के तिमाही नतीजे आएंगे।

MAY 04, 2022 8:53 AM IST

Petrol-Diesel Price on 4th May : आज सरकारी तेल कंपनियों (Oil Marketing Companies) ने पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel prices) के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है। कंपनियों नेआखिरी बार दाम 6 अप्रैल को बढ़ाए थे। उसके बाद से दाम आज तक पुराने स्तर पर बने हुए हैं। हालांकि, पेट्रोल के दाम कई शहरों में 100 रुपये के पार है। सबसे महंगा पेट्रोल 122.93 रुपये राजस्थान के गंगानगर और सबसे कम दाम 91.45 रुपये पोर्ट ब्लेयर में मिल रहा है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के मुताबिक आज दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 105.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 96.67 रुपये है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 120.51 रुपये और डीजल की कीमत 104.77 रुपये प्रति लीटर है। चेन्नई में पेट्रोल और डीजल की कीमतें 110.85 रुपये और 100.94 रुपये प्रति लीटर हैं। कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 115.12 रुपये और डीजल की कीमत 100.94 रुपये प्रति लीटर रही।

MAY 04, 2022 8:49 AM IST

Delhivery IPO : SoftBank और Carlyle 40% घटा सकती हैं अपना OFS पोर्शन, 11 मई को इश्यू खुलने की उम्मीद

Delhivery IPO : लॉजिस्टिक्स और सप्लाई चेन स्टार्टअप डेल्हीवरी लि. का आईपीओ 11 मई को खुलने और 13 मई को बंद होने की संभावना है। दो वरिष्ठ बैंकरों ने मनीकंट्रोल को यह जानकारी देते हुए कहा कि बाजार के हालात को देखते हुए कंपनी ने अपने आईपीओ का साइज लगभग 30 फीसदी घटा दिया है। वहीं बड़े इनवेस्टर्स से जुड़े ओएफएस पोर्शन में भी कमी की जा सकती है।19 मई को अलॉटमेंट होगा और 23 मई को डीमैट अकाउंट (demat account) में शेयर पहुंच जाएंगे। एक बैंकर ने कहा, कंपनी के शेयर 24 मई को एक्सचेंज में लिस्ट हो जाएंगे।

इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, Delhivery के इनवेस्टर्स में शामिल सॉफ्टबैंक और कार्लाइल अपने ओएफएस में 30-40 फीसदी की कमी कर सकती हैं ओएफएस का साइज 2,460 करोड़ रुपये से घटकर 1,300-1,400 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है। सूत्रों ने कहा कि कंपनी इस सप्ताह सेबी (SEBI) के पास ड्राफ्ट पेपर जमा कर सकती है।

MAY 04, 2022 8:38 AM IST

HDFC SECURITIES के NANDISH SHAH की तीन टॉप पिक्स जिनमें अगले 3-4 हफ्तों में हो सकती है डबल डिजिट कमाई

NOCIL: Buy | LTP: Rs 238.5 |नोसिल में 225 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ, 265 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है। अगले 3-4 हफ्तों में इस स्टॉक में 11 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।

Mahindra Holidays and Resorts India: Buy | LTP: Rs 259.5 |महिंद्रा हॉलीडे में 240 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ, 300 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है। अगले 3-4 हफ्तों में इस स्टॉक में 16 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।

EIH: Buy | LTP: Rs 165.7 |ईआईएच में 155 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ, 185 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है। अगले 3-4 हफ्तों में इस स्टॉक में 12 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।

MAY 04, 2022 8:33 AM IST

BSE स्मॉलकैप, मिडकैप इंडेक्स ने इस साल अब तक निवेशकों को कराया 4% का नुकसान, सेंसेक्स 4% टूटा

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का स्मॉलकैप (BSE Smallcap) और मिडकैप इंडेक्स ((BSE Midcap) का प्रदर्शन इस साल सेंसेक्स (BSE Sensex) की तुलना में कमजोर रहा है। छोटी और मझोली कंपनियों में पैसा लगाने वाले निवेशकों को इस साल अभी तक 4 फीसदी का नुकसान हुआ है। यानी BSE स्मॉलकैप और मिडकैप में 4 फीसदी की गिरावट आई है। एक्सपर्ट्स ने आने वाले समय में भी फेडरल रिजर्व के दरें बढ़ाने और बढ़ती महंगाई से शेयर बाजार में अधिक उठापटक की आशंका जताई है।

BSE स्मालकैप इंडेक्स इस साल अब तक 1,095.98 अंक यानी 3.72 फीसदी तक गिर चुका है जबकि मिडकैप इंडेक्स में 666.1 अंक यानी 2.66 फीसदी का नुकसान देखा गया है। इसकी तुलना में सेंसेक्स इस साल दो मई तक 1,277.83 अंक यानी 2.19 फीसदी गिरा है। हालांकि, व्यापक बाजार का प्रदर्शन कुछ ज्यादा बुरा नहीं रहा है। न्याति ने कहा, "यह स्थिति हमारे घरेलू निवेशकों की ताकत को दिखाती है।"

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, रूस-यूक्रेन जंग जारी रहने के बीच आने वाले समय में फेडरल रिजर्व की तरफ से ब्याज दरों में बढ़ोतरी और महंगाई बढ़ना अस्थिरता के अहम कारक हो सकते हैं। इसके अलावा कंपनियों के वित्तीय नतीजे और मानसून भी घरेलू अर्थव्यवस्था की दिशा तय कर सकते हैं।

MAY 04, 2022 8:26 AM IST

मिलेजुले रहे TITAN के नतीजे

TITAN के नतीजे मिलेजुले रहे। मुनाफे में 7 परसेंट की कमी आई है लेकिन आय 2 परसेंट बढ़ी है। वहीं HERO MOTOR के नतीजे कमजोर रहे है। आय, मुनाफा और मार्जिन में कमी दिखी है। हालांकि GODREJ PROP के आंकड़े बेहतर रहे है। कंपनी 260 करोड़ रुपए के घाटे से मुनाफे में आई है।

MAY 04, 2022 8:21 AM IST

आज खुलेगा LIC का IPO

आज LIC का IPO खुलेगा। प्राइस बैंड 902 से 949 से है। इश्यू से 21 हजार करोड़ जुटाने की योजना है। ANHCOR INVESTORS से शानदार रिस्पॉन्स दिया है। कंपनी ने 5 हजार 600 करोड़ रुपएजुटाए है।

MAY 04, 2022 8:16 AM IST

KOTAK MAH और TATA CONS के नतीजे आज

निफ्टी की 2 कंपनियां KOTAK MAH BANK और TATA CONSUMER PRODUCT आज तिमाही नतीजे पेश करेगी।KOTAK की ब्याज से कमाई 17 परसेंट बढ़ सकती है। उधर TATA CONSUMER के मुनाफे में साढ़े 3 गुना की बढ़ोतरी संभव है।

MAY 04, 2022 8:12 AM IST

TATA STEEL: Q4 नतीजे अच्छे, शेयर विभाजन को मंजूरी

चौथी तिमाही में TATA STEEL ने अच्छे नतीजे पेश किए। आय और मुनाफे में करीब 38 परसेंट का उछाल देखने को मिला। कंपनी ने 51 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड देने का एलान किया है। बोर्ड ने 1 को 10 शेयरों में विभाजन को मंजूरी दी है।

MAY 04, 2022 8:09 AM IST

US फेड के फैसले पर नजर

ब्याज दरों पर US फेड के फैसले पर दुनियाभर के बाजारों की नजर हैं। SGX NIFTY और DOW FUTURES में मजबूती देखने को मिल रही है। कल अमेरिकी बाजारों में मामूली तेजी दिखी थी। आज चीन और जापान के बाजार बंद है।

MAY 04, 2022 8:08 AM IST

Share Market Live Update- सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।