Trade Spotlight | Tata Chemicals, Can Fin Homes ने सोमवार को कराई जोरदार कमाई, GEPL Capital के मलय ठक्कर से जानिए अब इनमें क्या करें, बने रहें या निकल जाएं
Tata Chemicals- इस स्टॉक में वर्तमान स्तरों पर खरीदारी की जा सकती है. जिसके पास यह शेयर है वह इसमें बने रह सकते है। आगे इस शेयर में हमें 1,140-1,160 रुपये का टारगेट देखने को मिल सकता है। इसके लिए 980 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाए। Can Fin Homes- इस स्टॉक में भी पॉजिटिव संकेत बने हुए है। यह स्टॉक जल्द ही हमें 675 रुपये की तरफ जाता नजर आ सकता है और एक बार यह लेवल पार होने पर यह तेजी हमें 720 रुपये तक जा सकती है। नीचे की तरफ इस स्टॉक के लिए 605-610 रुपये के स्तर पर मजबूत सपोर्ट है।
Amber Enterprises- जिनके पास यह स्टॉक है वह इसमें बने रहें। आगे हमें इस स्टॉक में 4,200 रुपये का पहला लक्ष्य देखने को मिल सकता है। उसके बाद यह हमें 4,450 का स्तर दिखा सकता है। नीचे की तरफ इस स्टॉक के लिए3,750-3,780 रुपये के स्तर पर सपोर्ट है।
NLC India- इस स्ट़ॉक में भी होल्ड करने की सलाह होगी। आगे हमें इसमें 97 रुपये का पहला लक्ष्य और 102 रुपये का दूसरा लक्ष्य देखने को मिल सकता है। डेली क्लोजिंग बेसिस पर 82 रुपये का स्टॉपलॉस जरुर लगाए।
Godrej Agrovet- इस स्टॉक में भी तेजी के संकेत कायम है। आगे हमें 635 रुपये और उसके बाद 665 रुपये का लेवल छूता नजर आ सकता है। इसमें डेली क्लोजिंग बेसिस पर 525 रुपये का स्टॉपलॉस जरुर लगाए।