Share Market Close: उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बीच भारतीय शेयर बाजार आज यानी मंगलवार 18 अप्रैल को लगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स जहां 183 अंक लुढ़ककर बंद हुआ। वहीं निफ्टी फिसलकर 17,660 के स्तर पर आ गया। हालांकि ब्रॉडर मार्केट में तेजी का रुख रहा। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स करीब 0.52 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ। वहीं स्मॉलकैप इंडेक्स 0.22% की बढ़त के साथ बंद हुआ। आज के कारोबार में सबसे अधिक तेजी रियल्टी, मेटल, फार्मा और आईटी शेयरों में देखने को मिला। वहीं दूसरी ओर टेलीकम्युनिकेशंस, यूटिलिटी और पावर के शेयरों में गिरावट देखने को मिली। इस सबके बीच शेयर बाजार में आज निवेशकों की करीब 7 हजार करोड़ रुपये की मामूली कमाई हुई।