Get App

Share Market: सेंसेक्स 184 अंक लुढ़का, फिर भी निवेशकों ने आज ₹7,000 करोड़ कमाए

Share Market Close: उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बीच भारतीय शेयर बाजार आज लगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स जहां 183 अंक लुढ़ककर बंद हुआ। वहीं निफ्टी फिसलकर 17,660 के स्तर पर आ गया। हालांकि इसके बावजूद शेयर बाजार में आज निवेशकों की करीब 7 हजार करोड़ रुपये का फायदा हुआ

Vikrant singhअपडेटेड Apr 18, 2023 पर 8:22 PM
Share Market: सेंसेक्स 184 अंक लुढ़का, फिर भी निवेशकों ने आज ₹7,000 करोड़ कमाए
BSE में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप आज बढ़कर 265.98 लाख करोड़ रुपये हो गया

Share Market Close: उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बीच भारतीय शेयर बाजार आज यानी मंगलवार 18 अप्रैल को लगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स जहां 183 अंक लुढ़ककर बंद हुआ। वहीं निफ्टी फिसलकर 17,660 के स्तर पर आ गया। हालांकि ब्रॉडर मार्केट में तेजी का रुख रहा। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स करीब 0.52 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ। वहीं स्मॉलकैप इंडेक्स 0.22% की बढ़त के साथ बंद हुआ। आज के कारोबार में सबसे अधिक तेजी रियल्टी, मेटल, फार्मा और आईटी शेयरों में देखने को मिला। वहीं दूसरी ओर टेलीकम्युनिकेशंस, यूटिलिटी और पावर के शेयरों में गिरावट देखने को मिली। इस सबके बीच शेयर बाजार में आज निवेशकों की करीब 7 हजार करोड़ रुपये की मामूली कमाई हुई।

कारोबार के अंत में, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 183.74 अंक या 0.31 फीसदी गिरकर 59,727.01 अंक पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों वाला सूचकांक निफ्टी (Nifty) 45.25 अंक या 0.26 फीसदी बढ़कर 17,661.60 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

निवेशकों को 7,000 करोड़ का फायदा

बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 18 अप्रैल को बढ़कर 265.98 लाख करोड़ रुपये पर पहुंया गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी सोमवार 17 अप्रैल को 265.91 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 7 हजार करोड़ रुपये बढ़ा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की वेल्थ में करीब 7 हजार करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें