Get App

शेयर मार्केट एक बड़ी तेजी के लिए तैयार, लेकिन उससे पहले आ सकती है गिरावट

निफ्टी ने 1 दिसंबर 2022 को 18,887 का हाइएस्ट लेवल छुआ था। अब निफ्टी फिर इस लेवल के करीब पहुंच गया है। ऐसे में सवाल ये है कि क्या निफ्टी इस बार रेंज को तोड़ कर ऊपर निकलेगा या एक बार वापस रेंज की निचली सीमा की ओर बढ़ेगा? इस सवाल का जवाब इस हफ्ते मिलेगा

Bhuwan Bhaskarअपडेटेड Apr 10, 2023 पर 9:42 AM
शेयर मार्केट एक बड़ी तेजी के लिए तैयार, लेकिन उससे पहले आ सकती है गिरावट
घरेलू मोर्चे पर आज से शुरू हो रहा हफ्ता कंपनियों के तिमाही और सालाना नतीजों की शुरुआत का भी रहेगा

भारतीय शेयर बाजार एक बहुत ही अहम पड़ाव पर हैं और सोमवार तथा मंगलवार के ट्रेड से इनकी अगले एक से दो हफ्तों की चाल तय होने वाली है। ऐसा क्यों है, इसे समझते हैं। सबसे पहले निफ्टी का डेली चार्ट देखते हैं। एक दिसंबर को निफ्टी ने 18887 का उच्चतम स्तर छुआ था और उसके बाद से इंडेक्स में गिरावट शुरू हो गई थी। तब से इंडेक्स लगातार एक रेंज में गिरता गया है। इस रेंज की ऊपरी सीमा जो ट्रेंडलाइन बना रही है, गुरुवार 6 अप्रैल के बाद निफ्टी का उच्चतम स्तर एक बार फिर वहीं पहुंच चुका है। ऐसे में सवाल यह है कि क्या निफ्टी इस बार रेंज को तोड़ कर ऊपर निकलेगा या एक बार वापस रेंज की निचली सीमा की ओर बढ़ेगा? इस सवाल का जवाब सोमवार और मंगलवार के ट्रेडिंग सेशन से मिलेगा।

यहां ट्रेडर्स के लिए यह समझना बहुत महत्वपूर्ण है कि यदि सोमवार और मंगलवार को निफ्टी रेंज के ऊपर एक बड़े मूव के साथ निकलता है, तो बाजार में तेजी के लिहाज से यह बहुत स्थायी मूवमेंट नहीं होगा। बाजार एक-दो दिन ऊपर के स्तरों पर रहने के बाद फिर नीचे आकर रेंज के ऊपरी स्तर को छू सकता है। ऐसा इसलिए कि इंडेक्स ने सिर्फ 6 सत्रों में रेंज के लगभग निचले स्तर से यहां तक की यात्रा तय की है। पिछला हफ्ता सिर्फ 4 कारोबारी सत्रों का था, लेकिन निफ्टी ने इस दौरान 415 अंकों (2.45%) की छलांग लगाई।

28 मार्च को निफ्टी ने 16951 के निचला स्तर बनाया था। उसके बाद हफ्ते भर में इंडेक्स लगभग 700 अंकों की छलांग ले चुका है, जबकि पिछले 5 सत्रों में से सिर्फ 1 सत्र में मामूली गिरावट दर्ज की गई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें