भारतीय शेयर बाजार एक बहुत ही अहम पड़ाव पर हैं और सोमवार तथा मंगलवार के ट्रेड से इनकी अगले एक से दो हफ्तों की चाल तय होने वाली है। ऐसा क्यों है, इसे समझते हैं। सबसे पहले निफ्टी का डेली चार्ट देखते हैं। एक दिसंबर को निफ्टी ने 18887 का उच्चतम स्तर छुआ था और उसके बाद से इंडेक्स में गिरावट शुरू हो गई थी। तब से इंडेक्स लगातार एक रेंज में गिरता गया है। इस रेंज की ऊपरी सीमा जो ट्रेंडलाइन बना रही है, गुरुवार 6 अप्रैल के बाद निफ्टी का उच्चतम स्तर एक बार फिर वहीं पहुंच चुका है। ऐसे में सवाल यह है कि क्या निफ्टी इस बार रेंज को तोड़ कर ऊपर निकलेगा या एक बार वापस रेंज की निचली सीमा की ओर बढ़ेगा? इस सवाल का जवाब सोमवार और मंगलवार के ट्रेडिंग सेशन से मिलेगा।