बाजार के आगे के चाल पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि आज नतीजों में कोई accident नहीं है। ज्यादातर नतीजे मार्केट पोजीशनिंग से बेहतर है। ब्रिटानिया के नतीजे कमजोर लेकिन शेयर accident के लिए पहले से तैयार है। जुबिलेंट फूड्स के internals मजबूत, शेयर खराब नतीजों के लिए पहले से तैयार है। हिंडाल्को, रैमको सीमेंट के नतीजे अच्छे है। क्रूड गिरकर $72/बैरल के नीचे आया है और डॉलर इंडेक्स भी फिसला है। मुहूर्त ट्रेडिंग को छोड़ दें तो FII की कैश में बिकवाली नवंबर में सबसे कम रही है।