Get App

Share Market Returns: जल्द होगी बुल्स की वापसी, अनुज सिंघल से जानिए कब बदलेगा बाजार का टेक्सचर

Share Market Returns: अनुज ने कहा कि Bull अभी अस्पताल में है लेकिन जिंदा है। Bull देख रहा है कौन-कौन उसका मजाक बना रहा है। जिस दिन Bull बाहर आएगा, bear को बहुत पीटेगा। भारतीय बाजार में bear का बोलबाला सिर्फ कुछ हफ्ते रहता है। पिछले 24 साल से इतिहास इस बात का गवाह है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 12, 2024 पर 8:28 AM
Share Market Returns: जल्द होगी बुल्स की वापसी, अनुज सिंघल से जानिए कब बदलेगा बाजार का टेक्सचर
निफ्टी बैंक एक पायदान बेहतर है। निफ्टी के मुकाबले निफ्टी बैंक पहले नया हाई बनाएगा।

बाजार के आगे के चाल पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि आज नतीजों में कोई accident नहीं है। ज्यादातर नतीजे मार्केट पोजीशनिंग से बेहतर है। ब्रिटानिया के नतीजे कमजोर लेकिन शेयर accident के लिए पहले से तैयार है। जुबिलेंट फूड्स के internals मजबूत, शेयर खराब नतीजों के लिए पहले से तैयार है। हिंडाल्को, रैमको सीमेंट के नतीजे अच्छे है। क्रूड गिरकर $72/बैरल के नीचे आया है और डॉलर इंडेक्स भी फिसला है। मुहूर्त ट्रेडिंग को छोड़ दें तो FII की कैश में बिकवाली नवंबर में सबसे कम रही है।

Bull: मैं वापस आउंगा

अनुज ने कहा कि Bull अभी अस्पताल में है लेकिन जिंदा है। Bull देख रहा है कौन-कौन उसका मजाक बना रहा है। जिस दिन Bull बाहर आएगा, bear को बहुत पीटेगा। भारतीय बाजार में bear का बोलबाला सिर्फ कुछ हफ्ते रहता है। पिछले 24 साल से इतिहास इस बात का गवाह है।पिछले महीने का MF का डाटा काफी शानदार है।

बाजार, लेकिन टेक्सचर कब बदलेगा?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें