शेयर बाजार में अगले हफ्ते दिवाली के त्यौहार के चलते सिर्फ 4 दिन का कारोबार होगा। इस दौरान इंफोसिस, मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स, नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन (NTPC), टेक महिंद्रा और क्रिसिल सहित 31 कंपनियों के शेयरों पर निवेशकों की करीबी नजर रहेगी। दरअसल इन सभी कंपनियों के अपने शेयरधारकों के लिए डिविडेंड का ऐलान किया है और अगले हफ्ते ये शेयर एक्स-डिविडेंड हो जाएंगे। एक्स-डिविडेंड की तारीख के बाद शेयर खरीदने वाले निवेशकों को डिविडेंड नहीं मिलता है। यानी अगर डिविडेंड का लाभ लेना है, तो इन शेयरों को उन्हें एक्स-डिविडेंड होने से पहले खरीदना होगा।
