Share Market Update: भारतीय शेयर बाजार सोमवार 11 सितंबर को लगातार 7वें दिन तेजी के साथ बंद हुए। इसके तेजी के साथ ही सेंसेक्स और निफ्टी अपने अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गए। निफ्टी पहली बार 20,000 के लगभग पास में बंद हुआ। वहीं सेंसेक्स ने दोबारा 67,000 के स्तर को हासिल किया। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी जोरदार खरीदारी रही। सभी सेक्टोरल इंडेक्स भी हरे निशान में रहे। सबसे अधिक तेजी सर्विसेज, टेलीकम्युनिकेशंस, यूटिलिटी और पावर शेयरों में देखने को मिली। इसके चलते शेयर बाजार में आज निवेशकों की करीब 3.31 लाख करोड़ रुपये की बंपर कमाई हुई।