Share Market Today: शेयर बाजार में गुरुवार 22 अगस्त को लगातार छठवें दिन तेजी का सिलसिला जारी रहा। सेंसेक्स 147 अंक चढ़कर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 24,800 के पार बंद हुआ। अमेरिकी में ब्याज दरों में कटौती शुरू होने की उम्मीद से मार्केट सेंटीमेंट हाई रहा। इस तेजी के चलते निवेशकों को आज करीब 1.27 लाख करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ। ब्राडर मार्केट में भी तेजी जारी रही। बीएसई के मिडकैप इंडेक्स 0.67 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.47 फीसदी ऊपर बंद हुए। आज के कारोबार के दौरान टेलीकॉम और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स शेयरों में सबसे अधिक तेजी रही। वहीं दूसरी ओर यूटिलिटी, पावर और मेटल शेयरों में गिरावट देखने को मिला।
