Share Market Today: शेयर बाजार में आज 27 नवंबर को कमजोर शुरुआत के बाद तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स 230 अंक बढ़कर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 24,250 के पार पहुंच गया। इसके चलते शेयर बाजार के निवेशकों की संपत्ति आज करीब 4.82 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई। बाजार में आज की तेजी चौतरफा रही। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.34 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 1.18 फीसदी बढ़कर बंद हुआ। फार्मा और रियल्टी को छोड़कर बीएसई के सभी सेक्टोरल इंडेक्स भी हरे निशान में बंद हुए। सबसे अधिक तेजी एनर्जी, ऑटो, मेटल और बैंकिंग शेयरों में देखने को मिली। अदाणी ग्रुप के शेयरों में भी तेज उछाल आया और इनमें 20 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली।
