Get App

Share Market: शेयर बाजार में चौतरफा तेजी, निवेशकों ने एक दिन में ₹5 लाख करोड़ कमाए, सेंसेक्स 230 अंक उछला

Share Market Today: शेयर बाजार में आज 27 नवंबर को कमजोर शुरुआत के बाद तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स 230 अंक बढ़कर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 24,250 के पार पहुंच गया। इसके चलते शेयर बाजार के निवेशकों की संपत्ति आज करीब 4.82 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई। बाजार में आज की तेजी चौतरफा रही। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.34 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 1.18 फीसदी बढ़कर बंद हुआ

Vikrant singhअपडेटेड Nov 27, 2024 पर 4:15 PM
Share Market: शेयर बाजार में चौतरफा तेजी, निवेशकों ने एक दिन में ₹5 लाख करोड़ कमाए, सेंसेक्स 230 अंक उछला
BSE में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप आज बढ़कर 444.57 लाख करोड़ रुपये हो गया

Share Market Today: शेयर बाजार में आज 27 नवंबर को कमजोर शुरुआत के बाद तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स 230 अंक बढ़कर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 24,250 के पार पहुंच गया। इसके चलते शेयर बाजार के निवेशकों की संपत्ति आज करीब 4.82 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई। बाजार में आज की तेजी चौतरफा रही। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.34 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 1.18 फीसदी बढ़कर बंद हुआ। फार्मा और रियल्टी को छोड़कर बीएसई के सभी सेक्टोरल इंडेक्स भी हरे निशान में बंद हुए। सबसे अधिक तेजी एनर्जी, ऑटो, मेटल और बैंकिंग शेयरों में देखने को मिली। अदाणी ग्रुप के शेयरों में भी तेज उछाल आया और इनमें 20 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली।

कारोबार के अंत में, बीएसई सेंसेक्स 230.02 अंक या 0.29 फीसदी की तेजी के साथ 80,234.08 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स, निफ्टी 80.40 अंक या 0.33 फीसदी की बढ़त के साथ 24,274.90 के स्तर पर बंद हुआ।

निवेशकों ने ₹4.82 लाख करोड़ कमाए

बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 27 नवंबर को बढ़कर 444.57 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार 26 नवंबर को 439.75 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 4.82 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 4.82 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें