Share Market Today: भारतीय शेयर बाजारों ने पिछले सप्ताह के उतार-चढ़ाव भरे सफर के बाद सोमवार 17 मार्च को मजबूत वापसी की। सेंसेक्स पिछले 5 दिनों की गिरावट का सिलसिला तोड़ते हुए 341 अंक उछलकर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 2 दिनों से जारी गिरावट को समाप्त करते हुए 22,500 के ऊपर बंद हुआ। इसके चलते बीएसई में लिस्टेड कंपनियों की मार्केट वैल्यू आज करीब 1.65 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई। मिडकैप शेयरों में भी अच्छी तेजी देखने को मिली। हालांकि स्मॉलकैप इंडेक्स लगभग सपाट रहे। आज के कारोबार के दौरान सबसे अधिक तेजी फार्मा और मेटल शेयरों में देखने को मिली। बैंक निफ्टी भी लगातार तीसरे दिन हरे निशान में रहा। हालांकि दूसरी ओर आईटी और FMCG शेयरों में आज भी गिरावट जारी रही।