Share Market Today: भारतीय शेयर बाजारों में आज 6 मई को चौतरफा गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स 155 अंक लुढ़ककर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 24,400 से नीचे फिसल गया। स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में नुकसान और अधिक रहा और दोनों इंडेक्स 2 फीसदी से भी अधिक टूटकर बंद हुए। इसके चलते निवेशकों को आज करीब 7 लाख करोड़ रुपये का घाटा हुआ। सबसे अधिक गिरावट रियल्टी, पावर, यूटिलिटी और इंडस्ट्रियल्स शेयरों में देखने को मिली। अमेरिकी फेडरल रिजर्व बैंक की बुधवार को होने वाली बैठक और भारत-पाक सीमा पर बढ़े तनाव के चलते निवेशकों का रुख सतर्क बना हुआ है।