Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार बुधवार 14 मई को एक बार हरे निशान में लौट आए। आईटी और मेटल शेयरों में तेज उछाल से मार्केट के सेंटीमेंट में सुधार आया। हालांकि बैंकिंग और FMCG शेयरों में गिरावट से यह तेजी सीमित रही। सेंसेक्स 182 अंक बढ़कर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 24,650 के पार पहुंच गया। ब्रॉडर मार्केट में इससे भी अधिक तेजी देखने को मिली। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.19 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 1.63 फीसदी बढ़कर बंद हुए। इसके चलते बीएसई में लिस्टेड कंपनियों की मार्केट वैल्यू आज करीब 3.88 लाख करोड़ बढ़ गई। शेयर बाजार को महंगाई के आंकड़ों से भी राहत मिली। अप्रैल महीने में CPI इंफ्लेशन घटकर 3.16 फीसदी पर आ गया, जो इसका 14 महीनों का सबसे निचला स्तर है।