Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार आज 9 जून को लगातार चौथे दिन हरे निशान में बंद हुए। सेंसेक्स 256 अंक बढ़कर बंद हुआ। वहीं निफ्टी उछलकर 25,100 के पार पहुंच गया। इसके चलते निवेशकों की संपत्ति में आज करीब 4 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ। ग्लोबल बाजारों से मजबूत संकेत और RBI के हालिया फैसलों से बाजार का सेंटीमेंट हाई रहा। ब्राडर मार्केट में भी हरियाली छाई रही। बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स 1.19 फीसदी और मिडकैप इंडेक्स 1.03 फीसदी बढ़कर बंद हुए। सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो, रियल्टी सेक्टर को छोड़कर बाकी सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। सबसे अधिक तेजी आईटी, बैकिंग और मीडिया शेयरों में देखने को मिली। बैंक निफ्टी ने आज कारोबार के दौरान पहली बार 57,000 के स्तर को पार कर अपना नया ऑलटाइम हाई छुआ।
