Share Market Today: भारतीय शेयर बाजारों की रिकॉर्ड तेजी बुधवार को भी जारी रही। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों अपने नए उच्चतम स्तर पर बंद हुए। सेंसेक्स ने जहां 358 अंकों की छलांग लगाई वहीं निफ्टी बढ़कर 20,938 पर पहुंच गया। इसके चलते शेयर बाजार के निवेशकों की संपत्ति आज करीब 2.52 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई। यह लगातार सातवां कारोबारी दिन है, जब दोनों प्रमुख इंडेक्स तेजी के साथ बंद हुए हैं। कारोबार के दौरान निफ्टी ने 20,961.95 अंक और सेंसेक्स ने 69,744.62 अंक के अपने नए ऑल टाइम हाई को छुआ। सबसे अधिक तेजी आईटी और पावर शेयरों में देखने को मिला।