Share Market Today: करीब 5 दिनों की गिरावट के बाद शेयर बाजार ने आज 28 अक्टूबर को मजबूती से वापसी की। सेंसेक्स 602 अंक बढ़ गया। वहीं निफ्टी भी 24,300 के ऊपर पहुंच गया। इस चौतरफा तेजी के चलते निवेशक आज करीब 4.28 लाख करोड़ रुपये के मुनाफे में रहे। सबसे अधिक तेजी फाइनेंशियल, मेटल और आईटी शेयरों में देखने को मिली। सर्विसेज और एनर्जी को छोड़कर बाकी सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में रहे। ब्रॉडर मार्केट में अच्छी तेजी रही। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.69 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स करीब 1.11 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ।
