Share Market Today: तिमाही नतीजों का सीजन शुरू होने से पहले शेयर बाजार में आज 9 जनवरी को तेज गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स 528 अंक टूट गया। वहीं निफ्टी गिरकर 23,550 के नीचे चला गया। इसके चलते निवेशकों के शेयर बाजार में आज करीब 4 लाख करोड़ रुपये डूब गए। ब्रॉडर मार्केट में भी बिकवाली जारी रही। बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.96 और स्मॉलकैप इंडेक्स 1.17 फीसदी तक लुढ़क गए। FMCG को छोड़कर बाकी सभी सेक्टोरल इंडेक्स भी लाल निशान में बंद हुए। मार्केट एनालिस्ट्स ने बताया कि तिमाही नतीजों से पहले सतर्कता, रुपये में गिरावट और विदेशी निवेशकों की ओर से लगातार बिकवाली के चलते निवेशकों का सेंटीमेंट कमजोर बना हुआ है।
