Get App

Share Market: शेयर बाजार में इन 6 कारणों से लौटी तेजी, दिवाली से पहले निवेशकों ने ₹4.5 लाख करोड़ कमाए

Share Market: शेयर बाजार ने दिवाली हफ्ते की शानदार शुरूआत की है। लगातार 5 दिनों की गिरावट के बाद आज आज 28 अक्टूबर को सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी लौटी। सेंसेक्स जहां 1,000 तक उछल गया। वहीं निफ्टी भी बढ़कर 24,400 के पार पहुंच गया। सबसे अधिक तेजी फाइनेंशियल, रियल्टी और ऑयल एंड गैस शेयरों में दिखी। आइए जानते हैं कि शेयर बाजार में इस तेजी के पीछे 6 मुख्य कारण क्या रहे?

Moneycontrol Newsअपडेटेड Oct 28, 2024 पर 4:30 PM
Share Market: शेयर बाजार में इन 6 कारणों से लौटी तेजी, दिवाली से पहले निवेशकों ने ₹4.5 लाख करोड़ कमाए
Share Market: अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में स्थिरता देखने को मिली है

Share Market: शेयर बाजार ने दिवाली हफ्ते की शानदार शुरूआत की। लगातार 5 दिनों की गिरावट के बाद आज आज 28 अक्टूबर को सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी लौटी। सेंसेक्स जहां 602 अंक उछल गया। वहीं निफ्टी भी बढ़कर 24,339 के स्तर पर पहुंच गया। इससे निवेशकों की संपत्ति एक दिन में करीब 4.28 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई। सबसे अधिक तेजी फाइनेंशियल, रियल्टी और ऑयल एंड गैस शेयरों में दिखी। यहां तक कि बीएसई के मिडकैप इंडेक्स भी 0.69 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स करीब 1.11 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए। इससे पहले पिछले हफ्ते विदेशी निवेशकों की ओर से लगातार बिकवाली और मिलेजुले तिमाही नतीजों के चलते बाजार दबाव में रहा था।

आइए जानते हैं कि शेयर बाजार में इस तेजी के पीछे 6 मुख्य कारण क्या रहे?

1. 'Buy The Dip' यानी गिरावट पर खरीदारी के लिए टूटे निवेशक

मिड और स्मॉलकैप स्पेस में हालिया गिरावट से सूचकांक अपने उच्चतम स्तर से क्रमशः 9.8% और 9.3% नीचे आ चुके थे। ऐसे में कुछ निवेशकों ने इस गिरावट को खरीदारी के अवसर के रूप में देखा। हालांकि, टेक्निकल एक्सपर्ट्स शुरुआती निष्कर्ष निकालने से बचने की सलाह दे रहे हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें