Share Market: शेयर बाजार ने दिवाली हफ्ते की शानदार शुरूआत की। लगातार 5 दिनों की गिरावट के बाद आज आज 28 अक्टूबर को सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी लौटी। सेंसेक्स जहां 602 अंक उछल गया। वहीं निफ्टी भी बढ़कर 24,339 के स्तर पर पहुंच गया। इससे निवेशकों की संपत्ति एक दिन में करीब 4.28 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई। सबसे अधिक तेजी फाइनेंशियल, रियल्टी और ऑयल एंड गैस शेयरों में दिखी। यहां तक कि बीएसई के मिडकैप इंडेक्स भी 0.69 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स करीब 1.11 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए। इससे पहले पिछले हफ्ते विदेशी निवेशकों की ओर से लगातार बिकवाली और मिलेजुले तिमाही नतीजों के चलते बाजार दबाव में रहा था।
