Share Price: रिटेल ब्रोकरेज सर्विसेज शेयरखान ने इंडियन होटल्स कंपनी (IHCL) के शेयर्स को 'BUY' रेटिंग के साथ 679 रुपये का टारगेट दिया है। IHCL के शेयर का आज का प्राइज 584 रुपये के करीब है जो कि कल के प्राइज से 2.27% कम है। लेकिन बावजूद इसके शेयरखान की हालिया रिसर्च रिपोर्ट में कहना है कि नामी हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री में फेमस कंपनी इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड (IHCL) एक और साल की स्ट्रॉन्ग ग्रोथ के लिए तैयार है। बेशक, आज इसके शेयर की कीमत में मामूली गिरावट है, लेकिन बावजूद इसके आईएचसीएल मार्केट में एक स्ट्रॉन्ग दावेदार है। इंडियन होटल्स कंपनी के 52 वें सप्ताह का हाई लवल प्राइज 622.50 रुपये और लो लेवल प्राइज 326.25 रुपये दर्ज हुआ है।