Get App

Indian Hotels Company में ग्रोथ की उम्मीद, कितना बढ़ सकता है शेयर, ब्रोकरेज ने दी राय

शेयरखान की रिपोर्ट के मुताबिक, इंडियन होटल्स कंपनी (आईएचसीएल) के शेयर खरीदना एक अच्छा विचार हो सकता है ब्रोकरेज ने 679 रुपये के साथ इसका नया टारगेट निर्धारित किया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 17, 2024 पर 9:52 PM
Indian Hotels Company में ग्रोथ की उम्मीद, कितना बढ़ सकता है शेयर, ब्रोकरेज ने दी राय
आने वाले दिनों में कंपनियों की ओर से तिमाही नतीजों के ऐलान किए जाएंगे।

Share Price: रिटेल ब्रोकरेज सर्विसेज शेयरखान ने इंडियन होटल्स कंपनी (IHCL) के शेयर्स को 'BUY' रेटिंग के साथ 679 रुपये का टारगेट दिया है। IHCL के शेयर का आज का प्राइज 584 रुपये के करीब है जो कि कल के प्राइज से 2.27% कम है। लेकिन बावजूद इसके शेयरखान की हालिया रिसर्च रिपोर्ट में कहना है कि नामी हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री में फेमस कंपनी इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड (IHCL) एक और साल की स्ट्रॉन्ग ग्रोथ के लिए तैयार है। बेशक, आज इसके शेयर की कीमत में मामूली गिरावट है, लेकिन बावजूद इसके आईएचसीएल मार्केट में एक स्ट्रॉन्ग दावेदार है। इंडियन होटल्स कंपनी के 52 वें सप्ताह का हाई लवल प्राइज 622.50 रुपये और लो लेवल प्राइज 326.25 रुपये दर्ज हुआ है।

ग्रोथ

ब्रोकरेज की ओर से ऐसा माना जा रहा है कि IHCL के लिए फाइनेंशियल ईयर 2024 बहुत लाभदायक हो सकता है। दरअसल, रूम्स की हाई डिमांड और एवरेज रूम्स के रेट्स (एआरआर) में ग्रोथ से, इनकम में डबल डिजीट की ग्रोथ होने की उम्मीद है। इतना ही नहीं, ये ग्रोथ फाइनेंशियल ईयर 2025 में भी जारी रहने की उम्मीद है क्योंकि आईएचसीएल के पास मौजूद नए आइडियाज और प्लानिंग उसे ग्रोथ की ओर ले जा सकती हैं।

नए होटल खोलने का टारगेट

सब समाचार

+ और भी पढ़ें