Shipping Corporation of India Land & Assets share Price: 'शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लैंड एंड एसेट्स (SCILAL) के शेयर मंगलवार 19 मार्च को 44.46 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए। दिन के कारोबार के दौरान अभी तक स्टॉक को 46.80 रुपये से लेकर 44.46 रुपये तक कारोबार करते देखा गया है। SCILAL को हाल ही में शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (SCI) से अलग कर नई कंपनी बनाई है। इस कंपनी का बनाने का उद्देश्य SCI के नॉन-कोर एसेट्स को अलग करना था। मार्च 2022 तक के आंकड़े के मुताबिक, SCILAL को ट्रासंफर किए गए नॉन-कोर एसेट्स की वैल्यू करीब 2,392 करोड़ रुपये थी।