डिपार्टमेंट स्टोर चेन शॉपर्स स्टॉप (Shoppers Stop) के शेयरों में आज बिकवाली का इतना तेज दबाव रहा कि इंट्रा-डे में यह 13 फीसदी से अधिक टूट गया। दिन के आखिरी तक भी स्थिति में खास सुधार नहीं दिखा बल्कि यह लगातार फिसलता ही गया। इसके शेयरों में यह गिरावट कंपनी के एमडी और सीईओ वेणुगोपाल नायर (Venugopal Nair) के इस्तीफे के चलते रही। कंपनी ने ऐलान किया है कि वेणुगोपाल नायर की जगह कविंद्र मिश्र लेंगे। कविंद्र मिश्र फिलहाल इसके होमस्टॉप (HomeStop) ब्रांड के चीफ कॉमर्शियल ऑफिसर (CCO) हैं। अब कविंद्र को एग्जेक्यूटिव डायरेक्टर और सीईओ की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस बदलाव का शेयरों पर आज निगेटिव असर पड़ा और बीएसई पर 13.12 फीसदी की गिरावट के साथ 705 रुपये (Shoppers Stop Share Price) पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 701.35 रुपये तक आ गया था।