Shoppers Stop share Price: कोरोना की महामारी 2020 में शुरू होने का सबसे ज्यादा असर रेस्टॉरेंट्स, होटल्स और फैशन रिटेलर्स पर पड़ा था। अब महामारी कमजोर पड़ने के बाद इन बिजनेसेज की रौनक लौट आई है। इसका फायदा उठाने वाली कंपनियों में Shoppers Stop शामिल है। इस साल इस कंपनी का शेयर 125 फीसदी चढ़ चुका है। पिछले साल 24 सितंबर को कंपनी के शेयर का प्राइस 244 रुपये था। इस तरह कंपनी ने एक साल में इनवेस्टर्स का पैसा तिगुना कर दिया है।