Get App

Shoppers Stop के शेयर साल 2022 में 125% चढ़े, क्या अब निवेश का मौका है?

Shoppers Stop Share Price: पिछले एक साल में Shoppers Stop का शेयर 200 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है। 16 सितंबर को यह शेयर 779 रुपये के 52 हफ्ते के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 21, 2022 पर 1:02 PM
Shoppers Stop के शेयर साल 2022 में 125% चढ़े, क्या अब निवेश का मौका है?
शॉपर्स स्टॉप के मैनेजमेंट ने टियर-2 और टियर-3 शहरों में आउटलेट खोलने पर फोकस बढ़ाया है।

Shoppers Stop share Price: कोरोना की महामारी 2020 में शुरू होने का सबसे ज्यादा असर रेस्टॉरेंट्स, होटल्स और फैशन रिटेलर्स पर पड़ा था। अब महामारी कमजोर पड़ने के बाद इन बिजनेसेज की रौनक लौट आई है। इसका फायदा उठाने वाली कंपनियों में Shoppers Stop शामिल है। इस साल इस कंपनी का शेयर 125 फीसदी चढ़ चुका है। पिछले साल 24 सितंबर को कंपनी के शेयर का प्राइस 244 रुपये था। इस तरह कंपनी ने एक साल में इनवेस्टर्स का पैसा तिगुना कर दिया है।

पिछले एक साल में Shoppers Stop का शेयर 200 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है। 16 सितंबर को यह शेयर 779 रुपये के 52 हफ्ते के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था। 21 सितंबर (बुधवार) को शुरुआती कारोबार में यह शेयर 1.2 फीसदी की कमजोरी के साथ 737.65 रुपये था।

यह भी पढ़ें : ZOMATO और PB Fintech पर दिग्गज ब्रोकरेज फर्मों से जानिये स्टॉक को खरीदें, बेचें या करें होल्ड

Sharekhan के एनालिस्ट कौस्तुभ पवास्कर ने कहा कि पिछले तीन महीनों में शॉपर्स स्टॉप का शेयर 73 फीसदी चढ़ा है। इसकी वजह कंपनी के ऑपरेटिंग परफॉर्मेंस में लगातार सुधार है। रिटेल सेक्टर में रिकवरी का फायदा भी इसे मिल रहा है। कंपनी ने अपने पोर्टफोलियो में प्राइवेट लेबल की हिस्सेदारी बढ़ाई है। ब्यूटी सेगमेंट में सेल्स बहुत अच्छी रही है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें