सिर्फ निफ्टी नहीं अब फार्मा कंपनियों के प्रदर्शन पर भी दबाव दिखा है। उनकी अर्निंग्स ग्रोथ सुस्त पड़ रही है। FY24 फार्मा कंपनियों के लिए अच्छा रहा था। तिमाही दर तिमाही बेहतर प्रदर्शन के बाद अब फार्मा कंपनियां भी ग्रोथ के लिए संघर्ष करती दिख रही हैं। लेकिन, इसमें एक पेच है। ज्यादा दबाव सिप्ला, डॉ रेड्डी, अरबिंदो फार्मा और ल्यूपिन जैसी बड़ी कंपनियों के प्रदर्शन पर दिखा है। इन कंपनियों के बीच एक बात कॉमन है। इनकी अमेरिकी जेनरिक मार्केट पर काफी निर्भरता है। दूसरा, इन कंपनियों के किसी बड़ी दवा लॉन्च करने का प्लान नजर नहीं आ रहा।
