Get App

निफ्टी 18360 के ऊपर टिके तो शॉर्ट कवरिंग संभव, निफ्टी IT पर आज रहे खास नजर: अनुज सिंघल

अनुज सिंघल ने कहा कि US बॉन्ड बाजार को लगता है दिसंबर में फेड अपनी दरें 0.50 फीसदी बढ़ाएगा। US बॉन्ड बाजार को लगता है जनवरी में फेड आखिरी बार 0.25 फीसदी दर बढ़ाएगा। इस समय क्रिप्टो ही ग्लोबल बाजारों के लिए सबसे बड़ी मुश्किल है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 24, 2022 पर 9:30 AM
निफ्टी 18360 के ऊपर टिके तो शॉर्ट कवरिंग संभव, निफ्टी IT पर आज रहे खास नजर: अनुज सिंघल
अनुज सिंघल ने कहा कि ट्रेडर्स क्रूड में गिरावट पर बैंक निफ्टी खरीद रहे हैं। सिर्फ आज के लिए, गैप अप बिकवाली का मौका देगा। 42850-42950 के स्तर पर मुनाफावसूली करें

आज नवंबर वायद के एक्सपायरी का दिन है। कैसी रह सकती है आज बाजार की चाल और निफ्टी-बैंक निफ्टी में कैसे होगी कमाई। इस पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि फेड मिनट्स बाजार के अनुमान के मुताबिक ही आए हैं। निफ्टी में 18300 और 18400 पर भारी कॉल राइटिंग देखने को मिली है। बैंक निफ्टी की मजबूती से ही बाजार चल रहा है। आज बैंक निफ्टी से ज्यादा निफ्टी चल सकता है।

ग्लोबल संकेत

ग्लोबल बाजार से आज अच्छे संकेत मिल रहे हैं। SGX NIFTY करीब 100 अंक ऊपर है। एशियाई बाजारों में भी तेजी के साथ कारोबार हो रहा है। फेड्स मिनट्स के बाद कल अमेरिकी बाजार मजबूत बंद हुए थे। नवंबर बैठक के मिनट्स में US फेड ने ब्याज दरों में कम बढ़ोतरी के संकेत दिए हैं। अनुज सिंघल ने कहा कि US बॉन्ड बाजार को लगता है दिसंबर में फेड अपनी दरें 0.50 फीसदी बढ़ाएगा। US बॉन्ड बाजार को लगता है जनवरी में फेड आखिरी बार 0.25 फीसदी दर बढ़ाएगा। इस समय क्रिप्टो ही ग्लोबल बाजारों के लिए सबसे बड़ी मुश्किल है। कच्चे तेल में गिरावट भारत के लिए बड़ा पॉजिटिव है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें