आज नवंबर वायद के एक्सपायरी का दिन है। कैसी रह सकती है आज बाजार की चाल और निफ्टी-बैंक निफ्टी में कैसे होगी कमाई। इस पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि फेड मिनट्स बाजार के अनुमान के मुताबिक ही आए हैं। निफ्टी में 18300 और 18400 पर भारी कॉल राइटिंग देखने को मिली है। बैंक निफ्टी की मजबूती से ही बाजार चल रहा है। आज बैंक निफ्टी से ज्यादा निफ्टी चल सकता है।