24 जनवरी को खत्म हफ्ते में निफ्टी में 048 पर्सेंट की गिरावट रही और ट्रेडर्स अनिश्चितता के भंवर में फंसे नजर आए। दरअसल, बाजार किसी निश्चित दिशा का संकेत नहीं दे पाया। पिछले हफ्ते की रेंज में ही घूमता-फिरता सूचकांक अनिश्चितता के संकेतों के साथ चला है और इस पर अभी भी बेयरिश सेंटीमेंट हावी दिख रहा है।
