मार्केट आउटलुक और कमाई वाले सेक्टर्स पर चर्चा करते हुए पेडिग्री एडवाइजरी (PADIGREE ADVISORY) के फाउंडर दिलीप भट्ट ने कहा कि बाजार में हाल के दिनों में बहुत अच्छी रिकवरी देखने को मिली है। मोमेंम बहुत मजबूत है। बाजार को विदेशी निवेशकों से भी बहुत अच्छा सपोर्ट मिला है। अमेरिका और चाइना की तरफ से भी टैरिफ के मुद्दे पर पॉजिटिव संकेत मिल रहे हैं। ऐसे में शॉर्ट टर्म ट्रेडरों को यहां पर थोड़ा बहुत मुनाफावसूली कर लेनी चाहिए। थोड़ा बहुत कैश लेकर साइड में बैठें। बाजार में वोलैटिलिटी जारी रहेगी। लेकिन बाजार में किसी बड़ी गिरावट की उम्मीद नहीं है। बाजार को एफआईआई का सपोर्ट बना हुआ है। लॉन्ग टर्म के नजरिए से तो बाजार ठीक है लेकिन शॉर्ट टर्म के नजरिए से देखें तो बाजार में अभी 1-2 तिमाही वोलैटिलिटी कायम रहेगी।
