Get App

शॉर्ट टर्म ट्रेडर थोड़ा बहुत मुनाफा जेब में रखें, लंबे नजरिए से FMCG और फार्मा शेयरों में दिख रहा दम - दिलीप भट्ट

दिलीप भट्ट ने कहा कि बाजार में हाल के दिनों में बहुत अच्छी रिकवरी देखने को मिली है। मोमेंम बहुत मजबूत है। बाजार को विदेशी निवेशकों से भी बहुत अच्छा सपोर्ट मिला है। शॉर्ट टर्म ट्रेडरों को यहां पर थोड़ा बहुत मुनाफावसूली कर लेनी चाहिए। थोड़ा बहुत कैश लेकर साइड में बैठें। बाजार में वोलैटिलिटी जारी रहेगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 24, 2025 पर 2:01 PM
शॉर्ट टर्म ट्रेडर थोड़ा बहुत मुनाफा जेब में रखें, लंबे नजरिए से FMCG और फार्मा शेयरों में दिख रहा दम - दिलीप भट्ट
दिलीप में कहा कि अधिकांश बड़ी आईटी कंपनियों का मैनेजमेंट बहुत अच्छा है। इनका कैश फ्लो मजबूत है। लेकिन आईटी सेक्टर में अभी भी काफी अनिश्चितता है

मार्केट आउटलुक और कमाई वाले सेक्टर्स पर चर्चा करते हुए पेडिग्री एडवाइजरी (PADIGREE ADVISORY) के फाउंडर दिलीप भट्ट ने कहा कि बाजार में हाल के दिनों में बहुत अच्छी रिकवरी देखने को मिली है। मोमेंम बहुत मजबूत है। बाजार को विदेशी निवेशकों से भी बहुत अच्छा सपोर्ट मिला है। अमेरिका और चाइना की तरफ से भी टैरिफ के मुद्दे पर पॉजिटिव संकेत मिल रहे हैं। ऐसे में शॉर्ट टर्म ट्रेडरों को यहां पर थोड़ा बहुत मुनाफावसूली कर लेनी चाहिए। थोड़ा बहुत कैश लेकर साइड में बैठें। बाजार में वोलैटिलिटी जारी रहेगी। लेकिन बाजार में किसी बड़ी गिरावट की उम्मीद नहीं है। बाजार को एफआईआई का सपोर्ट बना हुआ है। लॉन्ग टर्म के नजरिए से तो बाजार ठीक है लेकिन शॉर्ट टर्म के नजरिए से देखें तो बाजार में अभी 1-2 तिमाही वोलैटिलिटी कायम रहेगी।

एफएमसीजी सेक्टर पर बात करते हुए दिलीप भट्ट ने कहा कि HUL के नतीजे अच्छे रहे हैं। हमें एफएमसीजी सेक्टर पर जरूर ध्यान देना चाहिए। इस सेक्टर में ग्रामीण मांग में काफी सुधार हुआ है। शहरी मांग में जो थोड़ा-बहुत मंदी चल रही है उसमें में 1-2 तिमाही में रिकवरी आने की उम्मीद है। 2-3 तिमाही में FMCG के वॉल्यूम ग्रोथ सुधर सकते हैं। कच्चे माल की कीमतों में कमी से भी FMCG कंपनियों के फायदा होगा। निवेशकों को खासतौर पर HUL और डाबर पर ध्यान देना चाहिए। आगे 12-15 महीने में FMCG में बहुत अच्छी ग्रोथ देखने को मिल सकती है। नेस्ले जैसी मल्टीनेशनल कंपनियों पर खासतौर पर फोकस करना चाहिए।

फार्मा सेक्टर पर बात करते हुए दिलीप भट्ट ने कहा कि इस सेक्टर के फ्रंटलाइन स्टॉक्स जैसे सनफार्मा, ल्यूपिन और डिवीज लैब काफी अच्छे लग रहे हैं। इसमें भी डिवीज लैब कुछ ज्यादा ही अच्छा लग रहा है। यूरोप में फार्मा सेक्टर में बहुत ज्यादा फेरबदल हुआ है, उसका फायदा डिवीज लैब्स को मिल सकता है। कंपनी की क्षमता भी काफी ज्यादा है। यह स्टॉक लंबी अवधि के नजरिए से बहुत अच्छा लग रहा है। लंबी अवधि में इस शेयर में 50-60 फीसदी तक रिटर्न मिल सकता है। सन फार्मा पर भी फोकस करना चाहिए।

मिडकैप फार्मा में दिलीप भट्ट को अरबिंदों फार्मा काफी अच्छा लग रहा है। इसके अलावा नैटको फार्मा पर भी उनकी पॉजिटिव राय है। दिलीप का कहना है कि नैटको फार्मा ऊपर से काफी अच्छा करेक्शन दे चुका है। लॉन्ग टर्म में ये शेयर भी अच्छा रिटर्न दे सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें