टेक्निकल एनालिसिस करने वाली फर्म ऑल स्टॉर चार्ट्स के फाउंडर जे. सी. पेरेट्स (JC Parets) का कहना है कि मार्केट में जल्द करेक्शन देखने को मिल सकता है। उनके मुताबिक, शेयर बाजार में 'रग पुल सीजन' चल रहा है। 'रग पुल सीजन' ऐसी अवधि को कहा जाता है, जहां निवेशकों को अप्रत्याशित घटनाओं की वजह से अचानक से नुकसान झेलना पड़ता है। हालिया घटना अमेरिकी इनफ्लेशन का आंकड़ा है, जो अनुमानों से ज्यादा रहा है।