Get App

UP में एंट्री, Shree Renuka Sugars के शेयर बने रॉकेट

देश की सबसे बड़ी शुगर रिफाइन और एथेनॉल बनाने वाली कंपनी श्री रेणुका शुगर्स (Shree Renuka Sugars) के शेयरों में आज अच्छी खरीदारी हो रही है। उतार-चढ़ाव भरे मार्केट में आज इसके शेयर बीएसई पर इंट्रा-डे में दो फीसदी से अधिक उछल गए। इसके शेयरों में खरीदारी की अहम वजह कंपनी की एक खरीदारी है। इस खरीदारी के दम पर उत्तर प्रदेश में कंपनी की मौजूदगी सुनिश्चित होगी

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Sep 27, 2023 पर 4:07 PM
UP में एंट्री, Shree Renuka Sugars के शेयर बने रॉकेट
अनामिका शुगर मिल्स खरीदने के लिए Shree Renuka Sugars के बोर्ड ने पिछले हफ्ते 23 सितंबर को मंजूरी दे दी थी।

देश की सबसे बड़ी शुगर रिफाइन और एथेनॉल बनाने वाली कंपनी श्री रेणुका शुगर्स (Shree Renuka Sugars) के शेयरों में आज अच्छी खरीदारी हो रही है। उतार-चढ़ाव भरे मार्केट में आज इसके शेयर बीएसई पर इंट्रा-डे में दो फीसदी से अधिक उछल गए। इसके शेयरों में खरीदारी की अहम वजह कंपनी की एक खरीदारी है। इस खरीदारी के दम पर उत्तर प्रदेश में कंपनी की मौजूदगी सुनिश्चित होगी। इसने कंपनी के शेयरों के लिए पॉजिटिव माहौल तैयार किया और फिर शेयर बीएसई पर 2.41 फीसदी उछलकर 56.08 रुपये पर पहुंच गए। मुनाफावसूली के चलते भाव में थोड़ी सुस्ती आई है लेकिन अभी भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। आज यह बीएसई पर 1.48 फीसदी की बढ़त के साथ 55.57 रुपये (Shree Renuka Sugars Share Price) पर बंद हुआ है।

Shree Renuka Sugars ने क्या खरीदारी की है

श्री रेणुका शुगर्स ने अनामिका शुगर मिल्स की 100 फीसदी खरीद ली है। कंपनी ने अनामिका शुगर मिल्स के साथ एक बाइंडिंग एग्रीमेंट किया है जिसके तहत यह इसे 235.5 करोड़ रुपये में खरीदेगी। इसे खरीदने का उद्देश्य उत्तर प्रदेश में श्री रेणुका शुगर्स की मौजूदगी तय करना और उत्तर और पूर्वी भारत के मार्केट में अपनी पहुंच बनाने का है। अनामिका शुगर मिल्स की खरीदारी से कंपनी को उत्तर प्रदेश में अपना प्लांट लगाने के लिए कम समय लगेगा। इसके अलावा इसे लेबर भी आसानी से मिल जाएंगे। कंपनी का कहना है कि यह जरूरतों और प्रिफरेंस के आधार पर प्लांट में विस्ता, बदलाव या इसे मॉडर्न करेगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें