देश की सबसे बड़ी शुगर रिफाइन और एथेनॉल बनाने वाली कंपनी श्री रेणुका शुगर्स (Shree Renuka Sugars) के शेयरों में आज अच्छी खरीदारी हो रही है। उतार-चढ़ाव भरे मार्केट में आज इसके शेयर बीएसई पर इंट्रा-डे में दो फीसदी से अधिक उछल गए। इसके शेयरों में खरीदारी की अहम वजह कंपनी की एक खरीदारी है। इस खरीदारी के दम पर उत्तर प्रदेश में कंपनी की मौजूदगी सुनिश्चित होगी। इसने कंपनी के शेयरों के लिए पॉजिटिव माहौल तैयार किया और फिर शेयर बीएसई पर 2.41 फीसदी उछलकर 56.08 रुपये पर पहुंच गए। मुनाफावसूली के चलते भाव में थोड़ी सुस्ती आई है लेकिन अभी भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। आज यह बीएसई पर 1.48 फीसदी की बढ़त के साथ 55.57 रुपये (Shree Renuka Sugars Share Price) पर बंद हुआ है।