Shreyas Shipping share price : श्रेयस शिपिंग एंड लॉजिस्टिक्स (Shreyas Shipping & Logistics (SSL) ने 8 सितंबर को बताया है कि उसके प्रमोटर ने बीएसई और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया से प्रस्तावित डीलिस्टिंग के लिए सैद्धांतिक मंजूरी हासिल कर ली है। डीलिस्टिंग नियमों के मुताबिक निर्धारित की गई फ्लोर प्राइस 292 रुपये है। जबकि कंपनी के प्रोमोटर ट्रांसवर्ल्ड होल्डिंग्स (Transworld Holdings (THL) ने 338 रुपये के इंडीकेटिव प्राइस पर एसएसएल के शेयर अधिग्रहित करने का इरादा जाहिर किया। यह भाव 373 रुपये के वर्तमान भाव से काफी कम है।