Get App

स्टॉक मार्केट से डीलिस्ट हो जाएगी ये कंपनी, कहीं आपने तो नहीं किया है इस शेयर में निवेश?

Shreyas Shipping share price : प्रस्तावित डीलिस्टिंग अब न्यूनतम निविदा शर्तों और दूसरे रेग्यूलेटरी मंजूरियों के अधीन है। कंपनी ने कहा कि इस प्रस्ताव को अंतिम मंजूरी मिल जाती है तो एसएसएल के इक्विटी शेयरों की खरीद डीलिस्टिंग नियमों के मुताबिक रिवर्स बुक बिल्डिंग प्रक्रिया के जरिए तय भाव पर की जाएगी। टीएचएल के पास डीलिस्टिंग के तरह अन्य अधिकारों और दायित्वों सहित बुक बिल्डिंग प्रक्रिया तहत तय की गई कीमत को स्वीकार या अस्वीकार करने का एकमात्र अधिकार होगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 09, 2023 पर 11:38 AM
स्टॉक मार्केट से डीलिस्ट हो जाएगी ये कंपनी, कहीं आपने तो नहीं किया है इस शेयर में निवेश?
Shreyas Shipping share price : श्रेयस शिपिंग के शेयर आज एनएसई पर 8.75 अंक यानी 2.30 फीसदी की बढ़त के साथ 371.30 रुपए पर बंद हुए हैं। आज का इसका दिन का हाई 385.50 रुपए और दिन का लो 369.35 रुपे है

Shreyas Shipping share price : श्रेयस शिपिंग एंड लॉजिस्टिक्स (Shreyas Shipping & Logistics (SSL) ने 8 सितंबर को बताया है कि उसके प्रमोटर ने बीएसई और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया से प्रस्तावित डीलिस्टिंग के लिए सैद्धांतिक मंजूरी हासिल कर ली है। डीलिस्टिंग नियमों के मुताबिक निर्धारित की गई फ्लोर प्राइस 292 रुपये है। जबकि कंपनी के प्रोमोटर ट्रांसवर्ल्ड होल्डिंग्स (Transworld Holdings (THL) ने 338 रुपये के इंडीकेटिव प्राइस पर एसएसएल के शेयर अधिग्रहित करने का इरादा जाहिर किया। यह भाव 373 रुपये के वर्तमान भाव से काफी कम है।

ट्रांसवर्ल्ड होल्डिंग्स ने 21 मई, 2023 को ऐलान किया था कि वह अपनी भारतीय सब्सिडियरी श्रेयस शिपिंग एंड लॉजिस्टिक्स लिमिटेड के इक्विटी शेयरों को स्वेच्छा से डीलिस्ट करने का इरादा रखती है। इसके बाद इस प्रस्ताव को 24 मई को निदेशक मंडल की तरफ से और 3 जुलाई को विशेष प्रस्ताव के जर‍िये श्रेयस शिपिंग (Shreyas Shipping) के शेयरहोल्‍डर्स की तरफ से मंजूरी मिल गई थी। वर्तमान में, टीएचएल के पास अपने सहयोगियों के साथ SSL की पेड-अप इक्विटी शेयर कैपिटल का 70.44 फीसदी हिस्सा है।

यह प्रस्तावित डीलिस्टिंग अब न्यूनतम निविदा शर्तों और दूसरे रेग्यूलेटरी मंजूरियों के अधीन है। कंपनी ने कहा कि इस प्रस्ताव को अंतिम मंजूरी मिल जाती है तो एसएसएल के इक्विटी शेयरों की खरीद डीलिस्टिंग नियमों के मुताबिक रिवर्स बुक बिल्डिंग प्रक्रिया के जरिए तय भाव पर की जाएगी। टीएचएल के पास डीलिस्टिंग नियमों के तहत अन्य अधिकारों और दायित्वों सहित बुक बिल्डिंग प्रक्रिया से तय की गई कीमत को स्वीकार या अस्वीकार करने का एकमात्र अधिकार होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें