कॉमर्शियल गाड़ियों को फाइनेंस करने वाली देश की सबसे बड़ी फाइनेंस कंपनी श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस कंपनी (Shriram Transport Finance Company) और दोपहिया गाड़ियों को फाइनेंस करने वाली सबसे बड़ी कंपनी श्रीराम सिटी यूनियन फाइनेंस (Shriram City Union Finance) का आपस में विलय हो गया है। इन दोनों के विलय से श्रीराम फाइनेंस (Shriram Finance) का गठन हुआ है जो अब देश की सबसे बड़ी खुदरा एनबीएफसी है। विलय के बाद बनी कंपनी श्रीराम फाइनेंस के एग्जेक्यूटिव चेयरमैन उमेश रेवांकर होंगे। विलय की इस प्रक्रिया के चलते दोनों ही कंपनियों के शेयरों की खरीद-बिक्री को फिलहाल सस्पेंड कर दिया गया है।