Get App

दो लिस्टेड कंपनियों के विलय से बनी देश की सबसे बड़ी रिटेल NBFC, शेयरों पर दिख रहा ये असर

श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस कंपनी (Shriram Transport Finance Company) और श्रीराम सिटी यूनियन फाइनेंस (Shriram City Union Finance) का आपस में विलय हो गया है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 06, 2022 पर 11:39 AM
दो लिस्टेड कंपनियों के विलय से बनी देश की सबसे बड़ी रिटेल NBFC, शेयरों पर दिख रहा ये असर
Shriram Transport Finance Company और Shriram City Union Finance का आपस में विलय हो गया है। इन दोनों के विलय से Shriram Finance का गठन हुआ है जो अब देश की सबसे बड़ी खुदरा एनबीएफसी है।

कॉमर्शियल गाड़ियों को फाइनेंस करने वाली देश की सबसे बड़ी फाइनेंस कंपनी श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस कंपनी (Shriram Transport Finance Company) और दोपहिया गाड़ियों को फाइनेंस करने वाली सबसे बड़ी कंपनी श्रीराम सिटी यूनियन फाइनेंस (Shriram City Union Finance) का आपस में विलय हो गया है। इन दोनों के विलय से श्रीराम फाइनेंस (Shriram Finance) का गठन हुआ है जो अब देश की सबसे बड़ी खुदरा एनबीएफसी है। विलय के बाद बनी कंपनी श्रीराम फाइनेंस के एग्जेक्यूटिव चेयरमैन उमेश रेवांकर होंगे। विलय की इस प्रक्रिया के चलते दोनों ही कंपनियों के शेयरों की खरीद-बिक्री को फिलहाल सस्पेंड कर दिया गया है।

Shriram Finance देश की सबसे बड़ी रिटेल एनबीएफसी

शेयर बाजारों को भेजी गई जानकारी के मुताबिक दोनों कंपनियों के विलय से देश का सबसे बड़ा खुदरा एनबीएफसी श्रीराम फाइनेंस बनेगा। इसका नेटवर्थ 40900 करोड़ रुपये और एसेट्स अंडर मैनेजमेंट 1.71 लाख करोड़ रुपये रहेगा। इसके देश भर में 67 लाख ग्राहक होंगे। कंपनी की ग्रोथ स्ट्रैटजी स्वरोजगार में शामिल लोगों और एमएसएमई कंपनी पर फोकस की है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें