Siemens India shares: सीमेंस इंडिया के शेयरों में गिरावट का सिलसिला सोमवार 23 दिसंबर को भी जारी रहा। निवेशक लगातार इस शेयर में मुनाफावसूली कर रहे हैं। इस बीच कई ब्रोकरेज फर्मों ने भी इस शेयर को लेकर अपना टारगेट प्राइस घटा दिया है। यह प्रतिक्रिया कंपनी के मैनेजमेंट के एक बयान के बाद देखने को मिली है, जिसमें उन्होंने कंपनी की ग्रोथ में आगे कमजोरी का संकेत दिया था। कंपनी के मैनेजमेंट ने 20 दिसंबर को निवेशकों के साथ एक बैठक आयोजित की थी। इस बैठक में कंपनी ने प्राइवेट कैपिटल एक्सपेंडिचर के स्थिर रहने और डिजिटल इंडस्ट्री के लिए सप्लाई चेन से जुड़ी चिंताओं का संकेत दिया गया था। इसके बाद इसके शेयर उस दिन 10% गिरकर बंद हुए थे।