Siemens Share price: 27 नवंबर को सीमेंस (Siemens)का शेयर 4 फीसदी से ज्यादा की उछाल के साथ वायदा का टॉप गेनर बना है। दरअसल, स्टॉक में आई तेजी चौथी तिमाही के नतीजों के बाद देखी गई। Q4 में कंपनी का मुनाफा 45 परसेंट बढ़ा है जबकि मार्जिन में भी सुधार देखने को मिली है। यहीं वजह है कि ब्रोकरेज फर्म एंटीक (Antique) ने भी नतीजों के बाद स्टॉक के टारगेट प्राइस में बढ़ोतरी की है जो कि स्टॉक के मौजूदा भाव से 22 फीसदी की अपसाइड दिखाता है। ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि मोबिलिटी और एनर्जी सेगमेंट में एग्जीक्युशन बेहतर रहा है। वहीं दूसरे ब्रोकरेज फर्म UBS ने स्टॉक पर neutral रेटिंग दी है और शेयर के लिए 8,000 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है।