Get App

Siemens Share price: Q4 नतीजों के बाद शेयर को लगे पंख, ब्रोकरेज को है 22% अपसाइड उम्मीद, जानिए कहां तक जाएंगे भाव

Siemens Share price: Q4 में कंपनी का मुनाफा 45 परसेंट बढ़ा है जबकि मार्जिन में भी सुधार देखने को मिली है। यहीं वजह है कि ब्रोकरेज फर्म एंटीक (Antique) ने भी नतीजों के बाद स्टॉक के टारगेट प्राइस में बढ़ोतरी की है जो कि स्टॉक के मौजूदा भाव से 22 फीसदी की अपसाइड दिखाता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 27, 2024 पर 11:05 AM
Siemens Share price: Q4 नतीजों के बाद शेयर को लगे पंख, ब्रोकरेज को है 22% अपसाइड उम्मीद, जानिए कहां तक जाएंगे भाव
। ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि मोबिलिटी और एनर्जी सेगमेंट में एग्जीक्युशन बेहतर रहा है

Siemens Share price: 27 नवंबर को सीमेंस (Siemens)का शेयर 4 फीसदी से ज्यादा की उछाल के साथ वायदा का टॉप गेनर बना है। दरअसल, स्टॉक में आई तेजी चौथी तिमाही  के नतीजों के बाद देखी गई। Q4 में कंपनी का मुनाफा 45 परसेंट बढ़ा है जबकि मार्जिन में भी सुधार देखने को मिली है। यहीं वजह है कि ब्रोकरेज फर्म एंटीक (Antique) ने भी नतीजों के बाद स्टॉक के टारगेट प्राइस में बढ़ोतरी की है जो कि स्टॉक के मौजूदा भाव से 22 फीसदी की अपसाइड दिखाता है। ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि मोबिलिटी और एनर्जी सेगमेंट में एग्जीक्युशन बेहतर रहा है। वहीं दूसरे ब्रोकरेज फर्म UBS ने स्टॉक पर neutral रेटिंग दी है और शेयर के लिए 8,000 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है।

सुबह 10.30 बजे के आसपास एनएसई पर सीमेंस का शेयर 238.65 रुपये यानी 3.30 फीसदी की बढ़त के साथ 7481 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था। स्टॉक का डे हाई 7,622.95 रुपये पर है जबकि डे लो 7,374.05 रुपये पर है।

बता दें कि सितंबर तिमाही में सीमेंस का मार्जिन, EBITDA और मुनाफा अनुमान से बेहतर रहे है। हालांकि सीमेंस का रेवेन्यू अनुमान से थोड़ा कम रहा है। सितंबर तिमाही में सीमेंस का कंसालिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 45.4 फीसदी उछलकर 830.7 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। आय में 11 परसेंट की ग्रोथ देखने को मिली है और यह 6,461.1 करोड़ रुपये पर रही है।

सितंबर तिमाही में कंपनी का मार्जिन करीब 2.5% उछलकर 14.5% हुआ है। वहीं EBITDA भी 34 फीसदी बढ़कर 938.1 करोड़ रुपये पर रही है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें