Siemens Stock Price: ऑटोमेशन कंपनी सीमंस के शेयरों में 20 दिसंबर को 10 प्रतिशत की बंपर गिरावट दिखी। पोस्ट अर्निंग्स कॉल में कंपनी के मैनेजमेंट की ओर से दी गई डिटेल्स के बाद शेयर में बिकवाली का भारी दबाव दिखा। कंपनी के मैनेजमेंट का कहना है कि प्राइवेट कैपिटल एक्सपेंडिचर में ओवरऑल कोई बड़ी वृद्धि नहीं हुई है। सेमीकंडक्टर, बैटरी, सोलर पीवी और इलेक्ट्रिक व्हीकल्स स्पेस में प्राइवेट कैपेक्स अच्छा बना हुआ है, लेकिन ट्रेडिशनल टेक्नोलोजिज में यह धीमा बना हुआ है।
