भले ही यूएस फेड चैयरमैन ने जैक्शन होल सिम्पोजियम में आगे ब्याज दरों में और बढ़त के संकेत दिए हो लेकिन जूलियस बियर के एशिया रिसर्च हेड मार्क मैथ्यूज का मानना है कि यूसफेड की तरफ से ब्याज दरों में बढ़त को लेकर निवेशकों की चिंता जल्द ही खत्म होती दिखेगी। मनीकंट्रोल को दिए गए अपने इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि सितंबर के बाद यूएस फेड की तरफ से ब्याज दरों में हो रही बढ़त पर ब्रेक लग जाएगा।