Get App

जल्द ही दिखने लगेंगे मंदी के संकेत, यूएस फेड मार्च 2023 में ब्याज दर में करेगा 0.25% की कटौती: मार्क मैथ्यूज

मार्क मैथ्यूज ने कहा भारतीय बाजार में फिर से शुरू हई एफआईआई की इस खरीद का चीन के साथ कुछ संबंध हो सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 28, 2022 पर 11:59 AM
जल्द ही दिखने लगेंगे मंदी के संकेत, यूएस फेड मार्च 2023 में ब्याज दर में करेगा 0.25% की कटौती: मार्क मैथ्यूज
मैथ्यूज हाल के दिनों में भारतीय इक्विटी बाजार में विदेशी निवेशकों की रुचि एकबार फिर बढ़ने ले हैरान हैं

भले ही यूएस फेड चैयरमैन ने जैक्शन होल सिम्पोजियम में आगे ब्याज दरों में और बढ़त के संकेत दिए हो लेकिन जूलियस बियर के एशिया रिसर्च हेड मार्क मैथ्यूज का मानना है कि यूसफेड की तरफ से ब्याज दरों में बढ़त को लेकर निवेशकों की चिंता जल्द ही खत्म होती दिखेगी। मनीकंट्रोल को दिए गए अपने इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि सितंबर के बाद यूएस फेड की तरफ से ब्याज दरों में हो रही बढ़त पर ब्रेक लग जाएगा।

मार्क मैथ्यूज के ये विचार मानी मार्केट के आम अनुमान के एकदम अलग हैं। अधिकांश बाजार दिग्गजों का मानना है कि यूएस फेड वर्तमान चक्र में अपनी ब्याज दरों में कुल 3 फीसदी तक की बढ़ोतरी कर सकता है। बता दें की यूएस फेड 2022 में अब तक पहले ही ब्याज दरों में 2.25 फीसदी की बढ़त कर चुका है।

इस बातचीत में मैथ्यूज ने आगे कहा, "ब्याज दर में (सितंबर में) बढ़त की मात्रा क्या होगी, इसका अनुमान लगाना मुश्किल है, लेकिन हमें लगता है कि अगस्त में भी महंगाई में गिरावट जारी रहेगी।" गौरतलब है कि अमेरिकी मनी मार्केट का अनुमान है कि यूएस फेड सितंबर में ब्याज दरों में 1.50 फीसदी की वृद्धि करेगा।

मैथ्यूज का ये भी मानना है कि अमेरिका में महंगाई 9 फीसदी से ज्यादा के 41 सालों के हाई को हिट करते हुए जून में ही अपने पीक पर पहुंच चुकी थी। उनका ये भी कहना है कि ग्लोबल क्रूड ऑयल की कीमतें 2023 में फिसलकर 75 डॉलर प्रति बैरल पर आ सकती हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें