Get App

SJS Enterprises Shares: 'बिग व्हेल' ने बेचे इस कंपनी के 1.6 लाख शेयर, 6% तक टूट गया भाव

SJS Enterprises के शेयर गुरुवार को दिन के कारोबार में 6% तक गिर गिए। यह गिरावट दिग्गज निवेशक आशीष कचोलिया की ओर से कंपनी में अपनी कुछ हिस्सेदारी बेचने की खबर के बाद आई है। दलाल स्ट्रीट में 'बिग व्हेल' के नाम से मशहूर आशीष कचोलिया ने SJS एंटरप्राइजेज के 1.6 लाख इक्विटी शेयर बेचे हैं

Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 09, 2023 पर 5:51 PM
SJS Enterprises Shares: 'बिग व्हेल' ने बेचे इस कंपनी के 1.6 लाख शेयर, 6% तक टूट गया भाव
कचोलिया ने नवंबर 2021 से SJS Enterprises में निवेश करना शुरू किया है

SJS Enterprises Shares: एस्थेटिक्स प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी एसजेएस एंटरप्राइजेज (SJS Enterprises) के शेयर गुरुवार को दिन के कारोबार में 6% तक गिर गिए। यह गिरावट दिग्गज निवेशक आशीष कचोलिया की ओर से कंपनी में अपनी कुछ हिस्सेदारी बेचने की खबर के बाद आई है। दलाल स्ट्रीट में 'बिग व्हेल' के नाम से जाने जाने वाले आशीष कचोलिया ने SJS एंटरप्राइजेज के 1.6 लाख इक्विटी शेयर बेचे हैं। यह कंपनी की कुल हिस्सेदारी का करीब 0.51% हिस्सा था। गुरुवार को कारोबार के अंत में, SJS एंटरप्राइजेज के शेयर 3.47 फीसदी टूटकर 619 रुपये के भाव पर बंद हुए।

कचोलिया ने बुधवार को 653.22 रुपये के औसत भाव पर कंपनी के शेयरों को बेचा और ट्रांजैक्शन की कुल वैल्यू करीब 10 करोड़ रुपये थी। सितंबर तिमाही तक के आंकड़ों के मुताबिक, SJS एंटरप्राइजेज में आशीष कचोलिया की 3.23 फीसदी हिस्सेदारी थी।

कचोलिया ने नवंबर 2021 से इस स्मॉलकैप कंपनी में निवेश करना शुरू किया है। SJS एंटरप्राइजेज का दूसरी तिमाही के दौरान शुद्ध मुनाफा पिछले वित्त वर्ष के 17.15 करोड़ रुपये के मुकाबले गिरकर 16.36 करोड़ रुपये रहा। कंपनी की कारोबार से कुल आय 87.12 रुपये रही, जो एक साल पहले इसी अवधि में 81.83 रुपये थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें