SJS Enterprises Shares: एस्थेटिक्स प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी एसजेएस एंटरप्राइजेज (SJS Enterprises) के शेयर गुरुवार को दिन के कारोबार में 6% तक गिर गिए। यह गिरावट दिग्गज निवेशक आशीष कचोलिया की ओर से कंपनी में अपनी कुछ हिस्सेदारी बेचने की खबर के बाद आई है। दलाल स्ट्रीट में 'बिग व्हेल' के नाम से जाने जाने वाले आशीष कचोलिया ने SJS एंटरप्राइजेज के 1.6 लाख इक्विटी शेयर बेचे हैं। यह कंपनी की कुल हिस्सेदारी का करीब 0.51% हिस्सा था। गुरुवार को कारोबार के अंत में, SJS एंटरप्राइजेज के शेयर 3.47 फीसदी टूटकर 619 रुपये के भाव पर बंद हुए।
