Get App

20 दिसंबर को स्मॉल और मिडकैप ने दिया तगड़ा झटका, क्या आगे भी जारी रहेगी इनकी पिटाई ?

लंबे समय से जारी तेजी के बाद बाजार में कल मुनाफावसूली आई। इसके कारण 20 दिसंबर को भारतीय बाजारों में भारी गिरावट देखी गई। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में क्रमशः 1.3 फीसदी और 1.4 फीसदी की गिरावट रही। ये 26 अक्टूबर के बाद से इनकी सबसे बड़ी गिरावट है। इस गिरावट ने कोविड के ​​मामलों में हो रही बढ़त और मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों के महंगे वैल्यूएशन से जुड़ी चिंताएं बढ़ा दी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 21, 2023 पर 11:26 AM
20 दिसंबर को स्मॉल और मिडकैप ने दिया तगड़ा झटका, क्या आगे भी जारी रहेगी इनकी पिटाई ?
20 दिसंबर को बीएसई स्मॉलकैप और मिडकैप सूचकांकों में क्रमश: लगभग 3.4 प्रतिशत और 3.1 फीसदी की गिरावट देखने को मिली

Stock market : 20 दिसंबर को बीएसई में लिस्टेड कंपनियों के मार्केट कैप में भारी गिरावट देखने को मिली। कुल मिलाकर बीएसई लिस्टेड कंपनियों के मार्केट कैप में लगभग 8.91 लाख करोड़ रुपये की गिरावट देखने को मिली। इस गिरावट में लगभग 50 फीसदी हिस्सेदार स्मॉल और मिडकैप शेयरों की थी। कल के कारोबारी सत्र में बीएसई स्मॉलकैप में शामिल शेयरों के मार्केट कैप में 2.05 लाख करोड़ रुपये की गिरावट देखने को मिली। इसी तरह बीएसई मिडकैप इंडेक्स में शामिल शेयरों के मार्केट कैप में भी 2.05 लाख करोड़ रुपये की ही गिरावट देखने को मिली। वहीं, बीएसई सेंसेक्स इंडेक्स में शामिल कंपनियों के मार्केट कैप में कुल मिलाकर 2 लाख करोड़ रुपये की गिरावट दर्ज की गई।

लंबी तेजी के बाद बाजार में मुनाफावसूली

अप्रैल से जारी लंबी तेजी के बाद बाजार में कल मुनाफावसूली आई। इसके कारण 20 दिसंबर को भारतीय बाजारों में भारी गिरावट देखी गई। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में क्रमशः 1.3 फीसदी और 1.4 फीसदी की गिरावट रही। ये 26 अक्टूबर के बाद से इनकी सबसे बड़ी गिरावट है। इस गिरावट ने कोविड के ​​मामलों में हो रही बढ़त और मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों के महंगे वैल्यूएशन से जुड़ी चिंताएं बढ़ा दी है।

COVID-19 ने बढ़ाई मुश्किल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें