Stock market : 20 दिसंबर को बीएसई में लिस्टेड कंपनियों के मार्केट कैप में भारी गिरावट देखने को मिली। कुल मिलाकर बीएसई लिस्टेड कंपनियों के मार्केट कैप में लगभग 8.91 लाख करोड़ रुपये की गिरावट देखने को मिली। इस गिरावट में लगभग 50 फीसदी हिस्सेदार स्मॉल और मिडकैप शेयरों की थी। कल के कारोबारी सत्र में बीएसई स्मॉलकैप में शामिल शेयरों के मार्केट कैप में 2.05 लाख करोड़ रुपये की गिरावट देखने को मिली। इसी तरह बीएसई मिडकैप इंडेक्स में शामिल शेयरों के मार्केट कैप में भी 2.05 लाख करोड़ रुपये की ही गिरावट देखने को मिली। वहीं, बीएसई सेंसेक्स इंडेक्स में शामिल कंपनियों के मार्केट कैप में कुल मिलाकर 2 लाख करोड़ रुपये की गिरावट दर्ज की गई।