Get App

स्मॉलकैप-मिडकैप शेयरों में सेंसेक्स से भी अधिक तेजी, बंधन बैंक-IREDA का भाव 7% तक उछला

Share Markets: स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में सोमवार 9 जून को जोरदार तेजी देखने को मिली। ये दोनों इंडेक्स बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी से बेहतर प्रदर्शन करते नजर आए। सेंसेक्स और निफ्टी में सोमवार के कारोबार के दौरान जहां 0.4 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली। वहीं निफ्टी के स्मॉलकैप और मिडकैप इंडेक्स 1.5 फीसदी तक उछल गए

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jun 09, 2025 पर 3:08 PM
स्मॉलकैप-मिडकैप शेयरों में सेंसेक्स से भी अधिक तेजी, बंधन बैंक-IREDA का भाव 7% तक उछला
Stock Markets: मिडकैप इंडेक्स में बंधन बैंक का शेयर 7 प्रतिशत उछलकर 185 रुपये के स्तर पर पहुंच गया

Share Markets: स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में सोमवार 9 जून को जोरदार तेजी देखने को मिली। ये दोनों इंडेक्स बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी से बेहतर प्रदर्शन करते नजर आए। सेंसेक्स और निफ्टी में सोमवार के कारोबार के दौरान जहां 0.4 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली। वहीं निफ्टी के स्मॉलकैप और मिडकैप इंडेक्स 1.5 फीसदी तक उछल गए।

दोपहर 12 बजे के करीब, निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 1.36 प्रतिशत की बढ़त के साथ 18,835.45 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। यह लगातार छठा कारोबारी दिन है जब इस इंडेक्स में तेजी देखी गई। इसी तरह निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स भी लगभग 1 प्रतिशत चढ़कर 59,589 के करीब रहा और इसमें लगातार चौथे दिन तेजी दर्ज की गई

मिडकैप के टॉप गेनर्स

मिडकैप इंडेक्स में सबसे अधिक तेजी बंधन बैंक के शेयरों में देखने को मिली, जो लगभग 7 प्रतिशत उछलकर 185 रुपये प्रति शेयर के स्तर पर पहुंच गया। बंधन बैंक के शेयर में यह तेजी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की हालिया पॉलिसी कटौती के बाद आई है। RBI की मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी ने 6 जून को हुई बैठक के बाद रेपो रेट को 0.50 फीसदी घटाकर 5.5 प्रतिशत करने और कैश रिजर्व रेशियो (CRR) में 1 फीसदी का कटौती का ऐलान किया था। इस फैसले के बाद से पूरे बैकिंग सेक्टर में तेजी का माहौल है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें