यह हफ्ता स्टॉक मार्केट के लिए कई मायनों में खास रहा। मुख्य सूचकांकों के मुकाबले दूसरे सूचकांकों का प्रदर्शन कमजोर रहा। बीएसई मिडकैप इंडेक्स और लार्जकैप इंडेक्स मामूली तेजी के साथ बंद हुए, जबकि बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स में मामूली गिरावट देखने को मिली। बीएसई सेंसेक्स 623 प्वाइंट्स यानी 0.76 फीसदी चढ़कर 82,133.12 पर पहुंच गया। निफ्टी 50 भी 90.5 फीसदी यानी 0.36 फीसदी की तेजी के साथ 24,768 पर क्लोज हुआ।
