Get App

इस हफ्ते इन स्मॉलकैप स्टॉक्स में 10-37% तक तेजी, जानिए अगले हफ्ते Nifty का लेवल क्या रहेगा

इस हफ्ते स्टॉक मार्केट्स में नाटकीय उतारचढ़ाव दिखा। खासकर हफ्ते के अंतिम दिन सेंसेक्स और निफ्टी में गजब की तेजी और गिरावट आई। बीएसई सेंसेक्स 623 प्वाइंट्स यानी 0.76 फीसदी चढ़कर 82,133.12 पर पहुंच गया। निफ्टी 50 भी 90.5 फीसदी यानी 0.36 फीसदी की तेजी के साथ 24,768 पर क्लोज हुआ

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 14, 2024 पर 1:47 PM
इस हफ्ते इन स्मॉलकैप स्टॉक्स में 10-37% तक तेजी, जानिए अगले हफ्ते Nifty का लेवल क्या रहेगा
इस हफ्ते विदेशी निवेशकों (FIIs) ने 226.70 करोड़ रुपये के शेयरों की बिकवाली की, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने 2,880.02 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीदारी की।

यह हफ्ता स्टॉक मार्केट के लिए कई मायनों में खास रहा। मुख्य सूचकांकों के मुकाबले दूसरे सूचकांकों का प्रदर्शन कमजोर रहा। बीएसई मिडकैप इंडेक्स और लार्जकैप इंडेक्स मामूली तेजी के साथ बंद हुए, जबकि बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स में मामूली गिरावट देखने को मिली। बीएसई सेंसेक्स 623 प्वाइंट्स यानी 0.76 फीसदी चढ़कर 82,133.12 पर पहुंच गया। निफ्टी 50 भी 90.5 फीसदी यानी 0.36 फीसदी की तेजी के साथ 24,768 पर क्लोज हुआ।

बीएसई आईटी इंडेक्स 2.6 फीसदी चढ़ा

अलग-अलग सेक्टर के सूचकांकों की बात करें तो BSE IT इंडेक्स 2.6 फीसदी चढ़ा। बीएसई टेलीकॉम इंडेक्स 1.7 फीसदी चढ़ा। BSE Realty Index में 0.6 फीसदी तेजी दिखी। दूसरी तरफ BSE Energy Index और BSE FMCG Index में से दोनों में 1.5-1.5 फीसदी की गिरावट आई। BSE Oil & Gas Index करीब 1 फीसदी तक फिसला।

घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 2880 करोड़ की खरीदारी की

सब समाचार

+ और भी पढ़ें