ग्रोथ इक्विटी फर्म सॉफ्टबैंक इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स (Softbank) ने भारत में अपने निवेश से पिछले कुछ दिनों में तगड़ा मुनाफा कमाया है। फर्म के पोर्टफोलियो में ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric), फर्स्टक्राई (FirstCry) और यूनीकॉमर्स (Unicommerce) शामिल हैं, जिन्होंने हाल ही में अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। इन कंपनियों के शेयरों की एक्सचेंजों पर सफल लिस्टिंग देखी गई, जिससे निवेशकों को 3 गुना से अधिक रिटर्न मिला।