Get App

Softbank ने भारत में निवेश से कमाया तगड़ा मुनाफा, इन तीन IPO ने भरी झोली

हाल ही में तीन कंपनियों ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric), फर्स्टक्राई (FirstCry) और यूनीकॉमर्स (Unicommerce) की लिस्टिंग हुई है। इन कंपनियों के शेयरों में लिस्टिंग के दिन और इसके बाद शानदार तेजी देखी गई। इन तीनों ही कंपनियों में Softbank का निवेश है, जिससे उसे तगड़ा मुनाफा हुआ है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 13, 2024 पर 9:02 PM
Softbank ने भारत में निवेश से कमाया तगड़ा मुनाफा, इन तीन IPO ने भरी झोली
ग्रोथ इक्विटी फर्म सॉफ्टबैंक इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स ने भारत में अपने निवेश से पिछले कुछ दिनों में तगड़ा मुनाफा कमाया है।

ग्रोथ इक्विटी फर्म सॉफ्टबैंक इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स (Softbank) ने भारत में अपने निवेश से पिछले कुछ दिनों में तगड़ा मुनाफा कमाया है। फर्म के पोर्टफोलियो में ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric), फर्स्टक्राई (FirstCry) और यूनीकॉमर्स (Unicommerce) शामिल हैं, जिन्होंने हाल ही में अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। इन कंपनियों के शेयरों की एक्सचेंजों पर सफल लिस्टिंग देखी गई, जिससे निवेशकों को 3 गुना से अधिक रिटर्न मिला।

Softbank की तीन IPO से कितनी हुई कमाई?

सॉफ्टबैंक द्वारा एग्जिट और वैल्यू अनलॉकिंग के मामले में ओला इलेक्ट्रिक में 25 करोड़ डॉलर का निवेश वर्तमान में 100 करोड़ डॉलर हो गया है। सॉफ्टबैंक ने फर्स्टक्राई में 40 करोड़ डॉलर का निवेश किया और आईपीओ से पहले 40 करोड़ डॉलर से अधिक मूल्य के शेयर बेचे। अभी भी उसके पास कंपनी में 80 करोड़ डॉलर से अधिक मूल्य के शेयर हैं। इसके अलावा, यूनिकॉमर्स में, फर्म ने 1.5 करोड़ डॉलर का निवेश किया था और बाद में 2.5 करोड़ डॉलर मूल्य के शेयर बेच दिए। करेंट मार्केट प्राइस पर उसके पास 4 करोड़ डॉलर मूल्य के शेयर हैं।

Softbank के सुमेर जुनेजा ने दी जानकारी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें