Get App

Paytm के शेयरों में आज मचेगी मारकाट, सॉफ्टबैंक 555 रुपए के भाव पर बेचेगा शेयर

Paytm Stock Price: कंपनी के शेयर पहले ही अपने लिस्टिंग प्राइस से 70% तक गिर चुके हैं। आज की बिकवाली के बाद शेयरों पर और प्रेशर बढ़ेगा

Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 17, 2022 पर 8:33 AM
Paytm के शेयरों में आज मचेगी मारकाट, सॉफ्टबैंक 555 रुपए के भाव पर बेचेगा शेयर
PAYTM में सॉफ्टबैंक की करीब 17.5 फीसदी हिस्सेदारी है

पेटीएम (Paytm) की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस (One 97 Communications Ltd) के शेयरों पर अगले कुछ दिनों में भारी दबाव देखने को मिल सकता है। जापान की दिग्गज इनवेस्टमेंट फर्म सॉफ्टबैंक (SoftBank), पेटीएम के करीब 1,746 करोड़ रुपये (21.5 करोड़ डॉलर) के शेयरों को बेचने की तैयारी कर रही है। न्यूज एजेंसी ब्लूमबर्ग ने एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी है। सॉफ्टबैंक यह हिस्सेदारी ऐसे समय में बेच रही है, जब पेटीएम के प्री-IPO निवेशकों के लिए लॉक-इन पीरियड इस हफ्ते खत्म हो रहा है।

SoftBank बाजार भाव से 7% कम पर बेचगी Paytm में अपनी हिस्सेदारी

रिपोर्ट के मुताबिक, सॉफ्टबैंक ने Paytm के करीब 2.9 करोड़ शेयरों को 555 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बिक्री के लिए रखा है। यह पेटीएम के शेयरों के मौजूदा बाजार भाव से करीब 7 फीसदी कम है। सॉफ्टबैंक का पेटीएम में निवेश इस समय नुकसान में है।

Paytm में सॉफ्टबैंक की करीब 17.5% हिस्सेदारी

SoftBank ने पेटीएम में कुल 1.6 अरब डॉलर का निवेश किया हुआ है और पिछले साल कंपनी के IPO के दौरान इसमें से करीब 22-25 करोड़ डॉलर की हिस्सेदारी बेची थी। शेयर बाजार में लिस्टिंग के बाद से Paytm के शेयर अब तक अपने IPO प्राइस से करीब 70 फीसदी नीचे आ गए हैं। इसके साथ ही सॉफ्टबैंक की Paytm में बची करीब 17.5 फीसदी हिस्सेदारी की वैल्यू अब घटकर लगभग 90 करोड़ डॉलर के आसपास रह गई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें