पेटीएम (Paytm) की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस (One 97 Communications Ltd) के शेयरों पर अगले कुछ दिनों में भारी दबाव देखने को मिल सकता है। जापान की दिग्गज इनवेस्टमेंट फर्म सॉफ्टबैंक (SoftBank), पेटीएम के करीब 1,746 करोड़ रुपये (21.5 करोड़ डॉलर) के शेयरों को बेचने की तैयारी कर रही है। न्यूज एजेंसी ब्लूमबर्ग ने एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी है। सॉफ्टबैंक यह हिस्सेदारी ऐसे समय में बेच रही है, जब पेटीएम के प्री-IPO निवेशकों के लिए लॉक-इन पीरियड इस हफ्ते खत्म हो रहा है।
