सॉफ्टवेयर कंपनी स्कैनपॉइंट जियोमैटिक्स के शेयरों में आज 16 अक्टूबर को 3.44 फीसदी की तेजी देखी गई। यह स्टॉक BSE पर 9.01 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। दरअसल, कंपनी ने SAC-ISRO के साथ ज्वाइंट डेवलपमेंट पार्नटरशिप में अपने मौजूदा B2B और B2G (बिजनेस टू गवर्नमेंट) ऑपरेशन के अतिरिक्त B2C सेगमेंट के लिए भी GIS बेस्ड मोबाइल एप्लीकेशन सर्वे 360 को सक्षम बनाया है। इस खबर के बाद आज कंपनी के शेयरों में खरीदारी देखी गई। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप 151.46 करोड़ रुपये हो गया है।