Get App

Solar Industries India के शेयर पर ICICI Securities बुलिश, दिख रहा 14% तक चढ़ने का दम; रेटिंग पर क्या है राय

Solar Industries Stock Outlook: अप्रैल-जून 2025 तिमाही में सोलर इंडस्ट्रीज का स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 1387.15 करोड़ रुपये रहा। कंपनी का मार्केट कैप 1.36 लाख करोड़ रुपये है। कंपनी में जून 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 73.15 प्रतिशत हिस्सेदारी थी

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Aug 16, 2025 पर 11:20 PM
Solar Industries India के शेयर पर ICICI Securities बुलिश, दिख रहा 14% तक चढ़ने का दम; रेटिंग पर क्या है राय
Solar Industries India का शेयर 14 अगस्त को BSE पर 15104.70 रुपये पर बंद हुआ।

Solar Industries India Share Price: डिफेंस सेक्टर की कंपनी सोलर इंडस्ट्रीज के शेयर को लेकर ICICI Securities बुलिश है। ब्रोकरेज ने शेयर के लिए 'बाय' रेटिंग दी है। साथ ही टारगेट प्राइस 17200 रुपये प्रति शेयर रखा है। यह शेयर के मौजूदा भाव से लगभग 14 प्रतिशत ज्यादा है। कंपनी एक्सप्लोसिव और डिटोनेटर्स बनाने के लिए जानी जाती है। सोलर इंडस्ट्रीज इंडिया लिमिटेड का शेयर 14 अगस्त को बीएसई पर 15104.70 रुपये पर बंद हुआ। शुक्रवार, 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शेयर बाजार बंद थे।

कंपनी का मार्केट कैप 1.36 लाख करोड़ रुपये है। शेयर की फेस वैल्यू 2 रुपये है। 2 साल में शेयर 263 प्रतिशत और 6 महीनों में 70 प्रतिशत चढ़ा है। कंपनी में जून 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 73.15 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर 17805 रुपये है, जो 30 जून 2025 को क्रिएट हुआ। 52 सप्ताह का निचला स्तर 8479.30 रुपये 28 फरवरी 2025 को देखा गया।

ब्रोकरेज के तर्क

ICICI Securities ने अपनी रिसर्च रिपोर्ट में कहा है कि सोलर इंडस्ट्रीज की ऑपरेटिंग परफॉरमेंस अनुमान के मुताबिक रही। जून 2025 तिमाही में EBITDA सालाना आधार पर 19 प्रतिशत बढ़कर 5.3 अरब रुपये हो गया। डिफेंस रेवेन्यू 115 प्रतिशत बढ़कर 41.80 करोड़ रुपये रहा। एक्सपोर्ट 42.7 प्रतिशत बढ़ा। EBITDA मािर्जन 24.8 प्रतिशत दर्ज किया गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें