Get App

Sona Comstar Share: ऑटोमोटिव कंपनी की चीन के EV मार्केट में एंट्री, सोमवार को फोकस में रहेगा स्टॉक

Sona Comstar Share: सोना कॉमस्टार ने चीन की Jinnaite Machinery के साथ ज्वाइंट वेंचर बनाया है। इस समझौते के साथ कंपनी को चीन के साथ दुनियाभर के कई बड़े बाजारों का एक्सेस मिल सकता है। जानिए क्या इस समझौते से Sona Comstar को क्या फायदा और क्या उसके शेयरों में हलचल दिखेगी।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Jul 20, 2025 पर 7:11 PM
Sona Comstar Share: ऑटोमोटिव कंपनी की चीन के EV मार्केट में एंट्री, सोमवार को फोकस में रहेगा स्टॉक
Sona Comstar के शेयर शुक्रवार को 1.22% की गिरावट के साथ 480.05 रुपये पर बंद हुए थे।

Sona Comstar Share Price: ऑटोमोटिव ओरिजिनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चर (OEM) Sona BLW Precision Forgings Ltd. (Sona Comstar) ने एक बड़ा ऐलान किया है। कंपनी ने चीन की Jinnaite Machinery Co. Ltd. (JNT) के साथ ज्वाइंट वेंचर (JV) बनाया है।

इस ज्वाइंट वेंचर के साथ Sona Comstar ड्राइवलाइन सिस्टम और कंपोनेंट्स की सप्लाई के लिए चीन और अंतरराष्ट्रीय बाजारों को टारगेट कर सकेगी। इसके चलते सोमवार, 21 जुलाई को Sona Comstar के शेयर फोकस में रहेंगे।

बोर्ड ने JV को दी मंजूरी

Sona Comstar के निदेशक मंडल ने इस JV के गठन को सीधे या अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी के माध्यम से मंजूरी दे दी है। इसका संचालन वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी छमाही से शुरू होगा। शुरुआत में इसका मकसद इलेक्ट्रिक (EV) और नॉन-EV ग्राहकों के मौजूदा ऑर्डर्स को पूरा करना रहेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें