SPARC Share Price: देश की सबसे बड़ी फार्मा कंपनी सन फार्मा की रिसर्च इकाई सन फार्मा एडवांस्ड रिसर्च कंपनी (SPARC) के शेयरों को आज धड़ाध़ बेचकर निकलने लगे। बिकवाली इतनी तेज रहे कि शेयर टूटकर लोअर सर्किट पर आ गए यानी कि एक समय ऐसा आया कि आज मार्केट में इसका कोई खरीदार ही नहीं बचा था। बिकवाली की यह आंधी एक ट्रायल में इसकी दवा के फेल होने के चलते आई। इसके चलते शेयर इंट्रा-डे में बीएसई पर आज 19.98% टूटकर ₹156.50 के लोअर सर्किट पर आ गए। दिन के आखिरी में यह 19.71% की गिरावट के साथ ₹157.05 पर बंद हुआ है।
