नकदी संकट से जूझ रही स्पाइसजेट (SpiceJet) का 16 सितंबर को ओपन हुआ 3,000 करोड़ रुपये का QIP 20 सितंबर को बंद हो गया। कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि उसने क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स को 61.60 रुपये प्रति शेयर के इश्यू प्राइस पर 48,70,12,986 शेयरों का एलोकेशन मंजूर किया है। QIP के लिए फ्लोर प्राइस 64.79 रुपये प्रति शेयर रखा गया था। अब कंपनी की पेड अप इक्विटी शेयर कैपिटल बढ़कर 12,81,68,57,030 रुपये हो गई है, जो पहले 7,94,67,27,170 रुपये थी।
