Get App

SpiceJet की हो जाएगी Go First? इन कंपनियों ने दिखाई दिलचस्पी, खुलासे पर 20% चढ़े स्पाइसजेट के शेयर

सस्ती हवाई सेवा मुहैया कराने वाली स्पाइसजेट (SpiceJet) दिवालिया विमानन कंपनी गो फर्स्ट (Go First) को खरीदना चाहती है। इसने स्पाइसजेट के शेयरों को लेकर तगड़ा माहौल तैयार किया। इसके चलते शेयर 20 फीसदी उछलकर 64.29 रुपये (Spice Jet Share Price) के अपर सर्किट पर पहुंच गए और इसी लेवल पर आज बंद भी हुए हैं। जानिए गो फर्स्ट के लिए किन कंपनियों ने दिलचस्पी दिखाई है?

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 18, 2023 पर 4:02 PM
SpiceJet की हो जाएगी Go First? इन कंपनियों ने दिखाई दिलचस्पी, खुलासे पर 20% चढ़े स्पाइसजेट के शेयर
गो फर्स्ट को खरीदने के लिए भारत की स्पाइस जेट, शारजाह की स्काई वन कंपनी और अफ्रीका की सैफरिक इनवेस्टमेंट्स ने दिलचस्पी दिखाई है।

सस्ती हवाई सेवा मुहैया कराने वाली स्पाइसजेट (SpiceJet) दिवालिया विमानन कंपनी गो फर्स्ट (Go First) को खरीदना चाहती है। इसने स्पाइसजेट के शेयरों को लेकर तगड़ा माहौल तैयार किया। इसके चलते शेयर 20 फीसदी उछलकर 64.29 रुपये (SpiceJet Share Price) के अपर सर्किट पर पहुंच गए और इसी लेवल पर आज बंद भी हुए हैं। यह इसका एक साल का हाई भी है। स्पाइस जेट के शेयरों में यह तेजी गो फर्स्ट को लेकर उसकी दिलचस्पी के चलते है। सीएनबीसी-टीवी 18 को सूत्रों के हवाले से जो जानकारी मिली है, उसके हिसाब से स्पाइस जेट के साथ-साथ दो और कंपनियों ने गो फर्स्ट को खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है। हालांकि मनीकंट्रोल इस रिपोर्ट के सत्यता की पुष्टि नहीं कर सकता है।

Go First को खरीदने की दौड़ में कौन-कौन सी कंपनियां

गो फर्स्ट को खरीदने के लिए भारत की स्पाइस जेट, शारजाह की स्काई वन कंपनी और अफ्रीका की सैफरिक इनवेस्टमेंट्स ने दिलचस्पी दिखाई है। रिपोर्ट के मुताबिक इन तीनों ने रिजॉल्यूशन प्रोफेशनल से गो फर्स्ट की कॉरपोरेट इनसॉल्वेंसी रिजॉल्यूशन प्रोसेस (CIRP) के निरीक्षण का अनुरोध किया है ताकि गो फर्स्ट से जुड़ी जांच-परख की जा सके। इन तीनों ने यह अनुरोध अपना प्रस्ताव दाखिल करने की डेडलाइन बीत जाने के बाद किया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें