सस्ती हवाई सेवा मुहैया कराने वाली स्पाइसजेट (SpiceJet) दिवालिया विमानन कंपनी गो फर्स्ट (Go First) को खरीदना चाहती है। इसने स्पाइसजेट के शेयरों को लेकर तगड़ा माहौल तैयार किया। इसके चलते शेयर 20 फीसदी उछलकर 64.29 रुपये (SpiceJet Share Price) के अपर सर्किट पर पहुंच गए और इसी लेवल पर आज बंद भी हुए हैं। यह इसका एक साल का हाई भी है। स्पाइस जेट के शेयरों में यह तेजी गो फर्स्ट को लेकर उसकी दिलचस्पी के चलते है। सीएनबीसी-टीवी 18 को सूत्रों के हवाले से जो जानकारी मिली है, उसके हिसाब से स्पाइस जेट के साथ-साथ दो और कंपनियों ने गो फर्स्ट को खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है। हालांकि मनीकंट्रोल इस रिपोर्ट के सत्यता की पुष्टि नहीं कर सकता है।