Stock To Buy Today: ग्लोबल मार्केट से मिलेजुले संकेत के बीच भारतीय बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई लेकिन थोड़ी देर में बाजार ऊपरी स्तर से फिसल गए। इधर चीन में रियल्टी सेक्टर को और मेगा पुश मिलने के संकेत से आज मेटल शेयर फोकस में बने रह सकते है। Hindalco, Infosys, L&T, Sun Pharma और Wipro निफ्टी के टॉप गेनर है। वहीं Bajaj Auto, Hero MotoCorp, M&M, Eicher Motors और Maruti Suzuki निफ्टी का टॉप लूजर हैं। ऐसे में बिग स्टॉक्स के तौर पर अनुज सिंघल ने कुछ ऐसे शेयरों का चुनाव किया है जिनमें पूरे दिन हचलच देखने को मिल सकती हैं। तो आइए डालते है उनके बिग स्टॉक्स पर एक नजर।