Get App

Stock To Buy Today: खबरों के दम पर भागेंगे ये 3 शेयर, कमजोर Q2 नतीजे से डूबेगा इस स्टॉक में पैसा

अनुज सिंघल ने कहा कि आज मेटल शेयरों पर फोकस रखना चाहिए। दरअसल, चीन के हाउसिंग मंत्रालय ने कहा कि चीन में शहरी प्रोजेक्ट्स के मोनेटाइजेशन के लिए कदम उठाएंगे। अर्बनाइजेशन प्रोजेक्ट्स के तहत 10 लाख गांवों का शहरीकरण करेंगे

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 17, 2024 पर 10:07 AM
Stock To Buy Today: खबरों के दम पर भागेंगे ये 3 शेयर, कमजोर Q2 नतीजे से डूबेगा इस स्टॉक में पैसा
अनुज सिंघल ने कहा कि एम्फैसिस पर पॉजिटिव नजरिया बना हुआ है। दूसरी तिमाही कंपनी का CC रेवेन्यू ग्रोथ 2.4 फीसदी पर रहा है

Stock To Buy Today:  ग्लोबल मार्केट से मिलेजुले संकेत के बीच भारतीय बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई लेकिन थोड़ी देर में बाजार ऊपरी स्तर से फिसल गए। इधर चीन में रियल्टी सेक्टर को और मेगा पुश मिलने के संकेत से आज मेटल शेयर फोकस में बने रह सकते है। Hindalco, Infosys, L&T, Sun Pharma और Wipro निफ्टी के टॉप गेनर है। वहीं Bajaj Auto, Hero MotoCorp, M&M, Eicher Motors और Maruti Suzuki निफ्टी का टॉप लूजर हैं। ऐसे में बिग स्टॉक्स के तौर पर अनुज सिंघल ने कुछ ऐसे शेयरों का चुनाव किया है जिनमें पूरे दिन हचलच देखने को मिल सकती हैं। तो आइए डालते है उनके बिग स्टॉक्स पर एक नजर।

फोकस में एम्फैसिस (GREEN)

अनुज सिंघल ने कहा कि एम्फैसिस पर पॉजिटिव नजरिया बना हुआ है। दूसरी तिमाही कंपनी का CC रेवेन्यू ग्रोथ 2.4 फीसदी पर रहा है जबकि इसके अनुमान 1.8-2% पर रहने का अनुमान लगाया गया था। वहीं मुनाफा 4.65% बढ़कर 423 करोड़ रुपये पर रहा। तिमाही आधार पर TTM में 5.6% की ग्रोथ रहा । BFS में 3.2% की ग्रोथ रही।

फोकस में मुथूट फाइनेंस (GREEN)

सब समाचार

+ और भी पढ़ें