Multibagger Stock: स्मॉल कैप कंपनी स्टारलाइनप्स एंटरप्राइजेज लिमिटेड (Starlineps Enterprises) ने तिमाही नतीजों की घोषणा की है। इसके अलावा, कंपनी ने लीडिंग AI डिफेंस फर्म CUR8 वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड में रणनीतिक निवेश का भी खुलासा किया है। FY25 की जून तिमाही में कंपनी ने ₹1,727.75 लाख की कुल इनकम दर्ज की, जो पिछली तिमाही में ₹1206.40 लाख से 43.2 फीसदी अधिक है। पिछले वर्ष की इसी तिमाही में ₹377.45 लाख के मुकाबले कंपनी की टोटल इनकम में 358 फीसदी का उछाल आया है।
