Get App

Multibagger Stock: 7 साल में 12 गुना बढ़ा निवेशकों का पैसा, Q1 में नतीजे मजबूत, AI डिफेंस फर्म में निवेश का ऐलान

Multibagger Stock: अगस्त 2017 में कंपनी के एक शेयर की कीमत 10.40 रुपये थी, जो कि आज के समय में बढ़कर 130.50 रुपये हो गई है। यानी इस अवधि में निवेशकों का पैसा 12 गुना से अधिक बढ़ा है। पिछले 5 सालों में इसके निवेशकों को 386 फीसदी का रिटर्न मिला है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 13, 2024 पर 3:39 PM
Multibagger Stock: 7 साल में 12 गुना बढ़ा निवेशकों का पैसा, Q1 में नतीजे मजबूत, AI डिफेंस फर्म में निवेश का ऐलान
स्टारलाइनप्स एंटरप्राइजेज लिमिटेड (Starlineps Enterprises) ने तिमाही नतीजों की घोषणा की है।

Multibagger Stock: स्मॉल कैप कंपनी स्टारलाइनप्स एंटरप्राइजेज लिमिटेड (Starlineps Enterprises) ने तिमाही नतीजों की घोषणा की है। इसके अलावा, कंपनी ने लीडिंग AI डिफेंस फर्म CUR8 वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड में रणनीतिक निवेश का भी खुलासा किया है। FY25 की जून तिमाही में कंपनी ने ₹1,727.75 लाख की कुल इनकम दर्ज की, जो पिछली तिमाही में ₹1206.40 लाख से 43.2 फीसदी अधिक है। पिछले वर्ष की इसी तिमाही में ₹377.45 लाख के मुकाबले कंपनी की टोटल इनकम में 358 फीसदी का उछाल आया है।

जून तिमाही के दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट 285.31 लाख रुपये रहा, जबकि पिछली तिमाही में इसे 20.08 लाख रुपये का घाटा हुआ था। वहीं, पिछले साल की समान तिमाही में 31.44 लाख रुपये के मुकाबले कंपनी का मुनाफा 807 फीसदी बढ़ गया है।

STARLENT ने CUR8 वेंचर्स में किया निवेश

STARLENT ने CUR8 वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड में एक रणनीतिक निवेश की भी घोषणा की है। इसे AI डिफेंस सेक्टर में कंपनी के लिए अहम माना जा रहा है। यह CUR8 में 25 लाख रुपये का निवेश कर रही है, जिससे कंपनी में 100 बेसिस प्वाइंट की इक्विटी हिस्सेदारी हासिल हो रही है, जिसका मूल्य INR 3 अरब है। यह कदम स्टारलाइनप्स की इनोवेशन के माध्यम से ग्रोथ को आगे बढ़ाने और हाई-पोटेंशियल सेक्टर में विस्तार करने की दिशा में अहम है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें