कल के कारोबार में बाजार में नए हाई लगते दिखे। निफ्टी के साथ सेंसेक्स और निफ्टी बैंक का भी जोश हाई रहा। अब सवाल ये है कि क्या आगे भी बाजार की ये तेजी जारी रहेगी? इस पर बात करते हुए दिग्गज निवेशक और MK VENTURES के फाउंडर मधु केला (Madhu Kela) ने सीएनबीसी-आवाज़ से कहा कि पिछले कुछ सालों में इक्विटी मार्केट के साथ बहुत बड़ी संख्या में रिटेल निवेशक जुड़े हैं। इस जागरूकता को बढ़ाने में मीडिया की बहुत अहम भूमिका रही है। बाजार की इस बार की तेजी में भारत के अपने निवेशकों का सबसे बड़ा योगदान है। इसलिए इसबार की तेजी और अच्छी लग रही है। इस तेजी में अपने रिटेल निवेशकों ने पैसा कमाया है। विदेशी निवेशक करीब 40 अरब डॉलर की बिकवाली करके गए। लेकिन देश के रिटेल निवेशकों ने म्यूचुअल फंड या किसी दूसरे जरिए से निवेश करके पैसा बनाया है। इसलिए लगाता है कि बाजार में जारी तेजी टिकाऊ है।