Get App

बाजार में अभी और तेजी बाकी, किसी गिरावट में खोजें खरीदारी के मौके: मधु केला

काफी तेज गिरावट के बाद अब टेक शेयर खास कर न्यू एज टेक शेयरों में खरीदारी के मौके नजर आ रहे हैं। इनमें से कुछ का बिजनेस मॉडल काफी अच्छा है। कुछ के पास बड़ी मात्रा में कैश भी है। इस सेक्टर के कुछ चुनिंदा शेयरों में निवेश के मौके मिलेंगे

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 29, 2022 पर 6:46 AM
बाजार में अभी और तेजी बाकी, किसी गिरावट में खोजें खरीदारी के मौके: मधु केला
मधु केला ने कहा कि कई सेक्टरों अभी भी कमाई के मौके हैं। जो सेक्टर अंडर वैल्यूड हैं, जहां पर रिस्क रिवार्ड बहुत ज्यादा है, उनकी पहचान करें

कल के कारोबार में बाजार में नए हाई लगते दिखे। निफ्टी के साथ सेंसेक्स और निफ्टी बैंक का भी जोश हाई रहा। अब सवाल ये है कि क्या आगे भी बाजार की ये तेजी जारी रहेगी? इस पर बात करते हुए दिग्गज निवेशक और MK VENTURES के फाउंडर मधु केला (Madhu Kela) ने सीएनबीसी-आवाज़ से कहा कि पिछले कुछ सालों में इक्विटी मार्केट के साथ बहुत बड़ी संख्या में रिटेल निवेशक जुड़े हैं। इस जागरूकता को बढ़ाने में मीडिया की बहुत अहम भूमिका रही है। बाजार की इस बार की तेजी में भारत के अपने निवेशकों का सबसे बड़ा योगदान है। इसलिए इसबार की तेजी और अच्छी लग रही है। इस तेजी में अपने रिटेल निवेशकों ने पैसा कमाया है। विदेशी निवेशक करीब 40 अरब डॉलर की बिकवाली करके गए। लेकिन देश के रिटेल निवेशकों ने म्यूचुअल फंड या किसी दूसरे जरिए से निवेश करके पैसा बनाया है। इसलिए लगाता है कि बाजार में जारी तेजी टिकाऊ है।

रिटेल निवेशकों के दम पर आई तेजी

भारत की अब तक की सबसे बड़ी मुश्किल ये रही थी कि देश की सेविंग का बड़ा हिस्सा कभी इक्विटी में आया ही नही। रिटेल निवेशक या तो गोल्ड में पैसा डालते थे। या फिर वे प्रॉपर्टी खरीदते ये या बॉन्ड में पैसे लगाते थे। पहली बार ट्रेंड बदलता दिखा है। अब रिटेल निवेशक इक्विटी में पैसे डाल रहे हैं। इक्विटी में एसआईपी (SIP)के जरिए भी भारी मात्रा में पैसे आ रहे है। एसआईपी इक्विटी बाजार में निवेश का ऐसा जरिया है जिसमें खराब और अच्छे दोनों बाजारों में पैसा आता है। ये एक टिकाऊ निवेश होता। म्यूचुअल फंडों (MUTUAL FUNDS)के जरिए होने वाले निवेश में भले ही रिटर्न कम आएं। लेकिन ये रिटर्न सस्टेनेबल ये टिकाऊ होते हैं। भारतीय निवेशकों के रुख में ये बदलाव बाजार के लिए शुभ संकेत है।

कई सेक्टरों और शेयरों में अच्छी कमाई की संभावना

सब समाचार

+ और भी पढ़ें