Syngene International Shares: बायोकॉन ग्रुप की सहयोगी कंपनी सिंजेन इंटरनेशनल के शेयरों में आज 24 अप्रैल को तगड़ी गिरावट आई। शेयर का भाव करीब 12 फीसदी तक टूटकर 661 रुपये के स्तर पर आ गया। यह गिरावट कंपनी के मार्च तिमाही के नतीजों के ऐलान के बाद आई। कंपनी का मार्च तिमाही में रेवेन्यू ग्रोथ बाजार के अनुमानों से कम रहा। हालांकि निवेशकों को सबसे अधिक इस बात ने परेशान किया कि मौजूदा वित्त वर्ष में कंपनी ने अपने रेवेन्यू ग्रोथ के कमजोर रहने का अनुमान जताया है।